अपराध
सोनभद्र के कारोबारी से 34 हजार की ठगी
वाराणसी। पूर्वांचल की सबसे मशहूर किराना मंडी विश्वेश्वरगंज में सोमवार खरीदारी करने आए सोनभद्र के कारोबारी से दो बदमाशों ने 34 हजार रुपये ठग लिए। सीबीआइ अधिकारी बन बदमाशों ने कुछ इस अंदाज में वारदात किए कि कारोबारी चाहकर भी कुछ बोल नहीं पाया। जब तक उसे अपने साथ ठगी का एहसास हुआ तब तक दोनों बदमाश रफूचक्कर हो गए।
पीड़ित कारोबारी की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से बदमाशों का सुराग लगाने में जुट गई है। फिलहाल कोतवाली क्षेत्र में सीबीआइ अधिकारी बन ठगी करने की घटना समेत एक सप्ताह में चार घटनाएं हो चुकी है। दो कारोबारियों की दुकान के ताले टूटने की घटना का तो पुलिस क्राइम कंट्रोल दर्शाने को केस ही दर्ज नहीं की।
जानकारी के अनुसार, सोनभद्र के शाहगंज निवासी राजेंद्र कुमार केशरी राजेंद्र केशरी की किराना दुकान है। वह 15 से 20 दिनों में दुकान के लिए खरीदारी करने हमेशा बनारस के विश्वेश्वरगंज मंडी में आते हैं। सोमवार की दोपहर वह खरीदारी कर चुके थे। दो कारोबारियों के बकाए रुपये देना बाकि रह गया था। वह व्यापारियों के पास रूपये देने जा ही रहे थे तभी विश्वेश्वरगंज मंडी स्थित मुथुट फाइनेंस बैंक के पास पीछे से उनको दो बदमाशों ने भौकाल जमाते हुए रोक लिया।
दोनों ने सख्ती दिखाते हुए कहा कि सुनाई नहीं दे रहा, कब से आवाज लगा रहे हैं। राजेंद्र ने कहा कि मुझे सुनाई नहीं दिया, बताइए क्या काम है? दोनों युवकों ने खुद को सीबीआइ से जुड़ा होना बताते हुए बैग चेक कराने की बात कही। बोले विदेशी हथियार और ड्रग्स लेकर तस्कर चल रहे हैं। राजेंद्र केशरी पर भी शक जताया, तो उन्होंने अपना बैग चेक कर दिया। ठगों ने इसका लाभ उठाया और बारीकी से 34 हजार रुपये पार कर चलते बने।