Connect with us

चन्दौली

सैम हास्पिटल में निःशुल्क मेगा शिविर का हुआ आयोजन

Published

on

चंदौली (जयदेश)। नगर पंचायत के वार्ड नं. 14 गांधी नगर में स्मृति शेष डा.बबुआ द्वारा स्थापित सैम हास्पिटल में शनिवार को निःशुल्क स्वास्थ्य चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त शिविर आगामी 28 फरवरी तक निःशुल्क चलेगा। शिविर में आसपास के मरीजों का निःशुल्क जांच व चिकित्सा की जाएगी।

शनिवार को आयोजित शिविर में स्त्री प्रसुति एवं बांझपन रोग विशेषज्ञ चिकित्सक ‘डॉ. अज्मे जहरा’ व लीवर व पेट रोग विशेषज्ञ ‘डॉ. एसजी इमाम उर्फ गजम्फर’ द्वारा आए हुए मरीजों की जांच कर दवा आदि दिया गया। इस दौरान काफी संख्या में नगर सहित आसपास से पहुंचे लोगों ने अपने स्वास्थ्य की जांच कराकर परामर्श व दवा लिया।

डॉ.एसजी इमाम ने बताया कि सैम हास्पिटल में सभी प्रकार की अत्याधुनिक सुविधाए उपलब्ध है। मेगा शिविर के माध्यम से महिलाओं व पुरूषों की सभी प्रकार की जांच निःशुल्क कराया जा रहा है। सैम हास्पिटल में वेटिलेंटर, प्राईवेट वार्ड, अल्ट्रासाउंड, खुन जांच व आक्सीजन की सुविधा उपलब्ध है। साथ ही आईसीयू, एनआसीईयू, स्त्री व प्रसुति रोग, जनरल मेडिसीन, मीडियाट्रिक सुविधाएं उपलब्ध है। साथ ही आपरेशन की भी सुविधा अस्पताल में मौजूद है।

उन्होंने कहा कि मेरा उद्देश्य है कि गरीब, असहाय व जरूरतमंद लोगों का बेहतर इलाज करना। क्योंकि मेरे पिता का यही सपना रहा है। इसे पूरा करने का मेरा प्रयास जारी है। उन्होंने बताया कि आगामी 28 फरवरी तक मेगा शिविर चलता रहेगा।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page