जौनपुर
सीटेट परीक्षा में इलेक्ट्रॉनिक उपकरण के साथ नकल करते पकड़ाया अभ्यर्थी
महराजगंज (जौनपुर)। स्थानीय थाना क्षेत्र के एबीएस इंटरनेशनल स्कूल में आयोजित सीटेट परीक्षा के दौरान रविवार को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग करते हुए एक अभ्यर्थी को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस के अनुसार, परीक्षा केंद्र के अधीक्षक रोहित कुमार सिंह ने तहरीर देकर बताया कि परीक्षा के दूसरे दिन कमरा नंबर 19 में अभ्यर्थी राकेश कुमार (पुत्र रमाशंकर गौड़, निवासी भटनी, जनपद देवरिया) को इलेक्ट्रॉनिक उपकरण का उपयोग करते हुए पाया गया।
अधीक्षक की शिकायत पर पुलिस ने उत्तर प्रदेश सार्वजनिक परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। इसके बाद आरोपी अभ्यर्थी को हिरासत में लेकर आगे की कानूनी प्रक्रिया शुरू कर दी गई। पुलिस ने बताया कि परीक्षा में अनुचित साधनों का उपयोग करने वाले पर सख्त कार्रवाई की जाएगी। मामले को लेकर क्षेत्र में चर्चा का माहौल है।