वाराणसी
सिगरा पुलिस के हत्थे चढ़े सात जुआरी

वाराणसी। जनपद के सिगरा थाना क्षेत्र में पुलिस ने ऑनलाइन जुए के एक बड़े रैकेट का पर्दाफाश करते हुए सात लोगों को गिरफ्तार किया है। सभी आरोपी ‘भाग्य लक्ष्मी एप’ के माध्यम से जुआ खेलते और खिलवाते हुए रंगेहाथ पकड़े गए। पुलिस ने मौके से 12,386 रुपये नकद, दो मोबाइल फोन, एक घड़ी, एक कैलकुलेटर और एक स्कैनर बरामद किया है।
यह कार्रवाई थाना सिगरा क्षेत्र के सोनिया पोखरा के पास स्थित एक गली में की गई। मुखबिर की सूचना पर चौकी प्रभारी सोनिया पंकज पाण्डेय के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर घेराबंदी कर सातों आरोपियों को हिरासत में लिया।
पूछताछ के दौरान सभी आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे ‘भाग्य लक्ष्मी एप’ के माध्यम से एक से नौ तक के अंकों पर दांव लगाते थे। अगर चुना गया नंबर खुलता तो वे रकम जीतते, अन्यथा हार जाते। इस जुए का संचालन कल्लू सोनकर नामक व्यक्ति कर रहा था, जो पूरे नेटवर्क का मुख्य आयोजक बताया गया।
गिरफ्तार किए गए लोगों में प्रकाश चन्द्र सोनी, कल्लू सोनकर, मोहम्मद रेयाज, सोनू जायसवाल, सुरेश कुमार श्रीवास्तव, मोदस्सिर रजा उर्फ बाबी और मोहम्मद हाशिम उर्फ लाल शामिल हैं। आरोपियों की उम्र 33 से 62 वर्ष के बीच है। सभी के विरुद्ध सार्वजनिक जुआ अधिनियम 1867 की धारा 13 के तहत मुकदमा पंजीकृत कर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
इस प्रभावी कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार मिश्र, चौकी प्रभारी पंकज पाण्डेय, उप निरीक्षक सलमान खान, हेड कांस्टेबल ध्यानचन्द्र, कृपा सिंधु भारती और कांस्टेबल दीपक गुप्ता ने महत्वपूर्ण भूमिका निभायी।