Connect with us

वाराणसी

सारनाथ में निकली राम ध्वज पद यात्रा

Published

on

राम के वचनों का पालन करना ही देश का विकास

वाराणसी। स्टाम्प शुल्क मंत्री रवींद्र जयसवाल ने कहा की भोले बाबा की नगरी पूरी राममय हो गयी है।हर तरफ श्रीराम के जयकारे है। भगवान राम के वचनों का पालन करने से देश का विकास हैं।समाज के हर लोगो श्री राम के आचरणों को अपने जीवन मे लाना चाहिए।


उक्त बातें अयोध्या में भगवान श्रीराम मन्दिर के प्राण प्रतिष्ठा के बाद सोमवार को सारनाथ के आशापुर चौराहे पर विशाल राम ध्वज फहराने के बाद कही। उन्होंने कहा कि 500 वर्ष बाद श्रीराम अपने मन्दिर में विराजे है। 500 वर्ष पूर्व बाबर ने श्री राम मन्दिर तोड़ गए थे।जिसमें हजारों लोग शहीद हुए थे। राम मंदिर निर्माण को लेकर हुए आंदोलन में शामिल हुए। उसमें मुझे तीन बार जेल जाना पड़ा।
इसके पूर्व मंत्री रविंद जयसवाल के नेतृत्व में पंचकोशी चौराहे पर स्थित हनुमान मंदिर से श्री राम ध्वज पद यात्रा निकली। जो आशापुर चौराहे पहुंच कर श्रीराम के फोटो चित्र के सामने दीप जला कर 100 फिट ऊंचे पोल पर 600 मीटर का श्रीराम ध्वज फहराया गया। ध्वज फहरते ही पूरा चौराहा जयश्री राम के जयकारे ने गूंज उठा। इस दौरान आयुष जायसवाल,विनोद पांडेय बल्ली, अभय पांडेय, राजेन्द्र मौर्या, धर्मेंद्र,अन्य भाजपा कार्यकर्ता शामिल थे।

सारनाथ में मन्दिरो में प्राण प्रतिष्ठा

आशापुर में शांति एनक्लेव में श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा की गई। इस मौके पर राहुल सिन्हा,हरिशंकर सिन्हा,शामिल थे। आशापुर बाजार में श्री शम्भू पंचायती अटल अखाड़ा में हनुमान जी की पूजा कर भंडारा का आयोजन किया गया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page