Connect with us

मनोरंजन

साउथ फिल्मों में आमिर खान की एंट्री, रजनीकांत के साथ दिखेंगे इस मूवी में

Published

on

मुंबई। बॉलीवुड के मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खान अब साउथ सिनेमा में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराने जा रहे हैं। वे पहली बार रजनीकांत और नागार्जुन जैसे साउथ के सुपरस्टार्स के साथ स्क्रीन शेयर करेंगे। ये धमाकेदार कॉम्बिनेशन फिल्म ‘कुली’ में देखने को मिलेगा, जिसमें आमिर कैमियो रोल निभा रहे हैं।

इस एक्शन एंटरटेनर को डायरेक्ट कर रहे हैं लोकेश कनगराज, जिनकी गिनती साउथ के टॉप निर्देशकों में होती है। खास बात ये है कि फिल्म में रजनीकांत विलेन के अवतार में दिखेंगे, जबकि उपेंद्र राव लीड रोल में होंगे। उपेंद्र ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि आमिर खान फिल्म का हिस्सा हैं। उन्होंने हाल ही में अपने एक इंटरव्यू में कहा कि रजनीकांत के साथ काम करना उनके लिए किसी सपने के सच होने जैसा है। उन्होंने रजनीकांत को अपना द्रोणाचार्य कहा और खुद को एकलव्य।

फिल्म में श्रुति हासन, सत्यराज और सौबिन शाहिर जैसे सितारे भी अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। लोकेश की डायरेक्शन और इस दमदार स्टारकास्ट के साथ ‘कुली’ 2025 की सबसे बड़ी फिल्मों में से एक मानी जा रही है।

Advertisement

फिल्म ‘कुली’ 14 अगस्त 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। आमिर खान की एंट्री से साउथ फिल्म इंडस्ट्री में नई हलचल मच गई है और फैंस को अब इस बिग बजट फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa