वायरल
सर्राफा कारोबारी के घर पहुंची फर्जी ‘ईडी’ टीम

इस वजह से पड़ गया भागना
उत्तर प्रदेश के मथुरा में प्रवर्तन निदेशालय (ED) की एक फर्जी टीम शुक्रवार को सर्राफा कारोबारी के घर छापा मारने पहुंच गई। इस फर्जी टीम में तीन पुरुष और एक महिला शामिल थी। जबकि एक व्यक्ति ने भौकाल जमाने के लिए दरोगा की वर्दी पहन रखी थी। टीम की अगुआई कर रहे व्यक्ति ने पहले कारोबारी से हाथ मिलाया। फिर सर्च वारंट दिखाया और सभी अपने काम में लग गए।
कारोबारी को दाल में कुछ काला लगा। तभी कारोबारी ने दरोगा से पूछा- किस थाने से हो ? तो ईडी की फर्जी टीम में शामिल एक व्यक्ति ने गलत जवाब दे दिया। तभी एक अन्य व्यक्ति ने रौब गांठते हुए कारोबारी की टीशर्ट खींचकर उसे कुर्सी से उठाया और घर के अंदर ले गया। लेकिन, कारोबारी ने शोर मचाना शुरू कर दिया। शोर सुनकर मोहल्ले के लोग जुट गए। पकड़े जाने के डर से चारों फर्जी अधिकारी अपनी गाड़ी से फरार हो गए। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हुई है।
पूरा मामला थाना गोविंद नगर क्षेत्र में मसानी लिंक रोड पर राधा आर्किड कॉलोनी का है। एसएसपी शैलेश पांडेय, सीओ सिटी प्रवीन मलिक ने मौके पर पहुंचकर पड़ताल की है। पुलिस ने घर में लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपियों को चिन्हित करने का प्रयास कर रही है।