वाराणसी
“सम्पूर्ण पोषण युक्त आहार भोजन में करें शामिल” : डॉ. पुनीत कुमार सिंह

वाराणसी। जीवनदीप शिक्षण समूह के नर्सिंग एवं पैरामेडिकल विभाग की ओर से विश्व कुष्ठ रोग दिवस पर विशेष संगोष्ठी का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विशेषज्ञों ने कुष्ठ रोग की रोकथाम और जागरूकता को लेकर छात्रों को संबोधित किया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि जिला कुष्ठ रोग अधिकारी डॉ. पुनीत कुमार सिंह ने कहा कि संतुलित और पोषणयुक्त आहार को अपने भोजन में शामिल कर तथा जीवनशैली में सुधार लाकर कई बीमारियों से बचा जा सकता है।
उन्होंने कुष्ठ रोग को लेकर लोगों में व्याप्त भ्रांतियों को दूर करने पर भी जोर दिया। विशिष्ट अतिथि एनएमएस नंद लाल गुप्ता ने कहा कि आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों में शिक्षा और जागरूकता की कमी होती है, जिससे वे न तो अपने आहार पर ध्यान देते हैं और न ही साफ-सफाई का विशेष ख्याल रखते हैं, जिससे कुष्ठ रोग का खतरा बढ़ जाता है।
एनएमए राजकुमार राम ने कहा कि कुष्ठ रोग किसी को छूने से नहीं फैलता, इसलिए हमें कुष्ठ रोगियों से सामाजिक दूरी बनाने के बजाय उनका मनोबल बढ़ाने का प्रयास करना चाहिए। कार्यक्रम का संचालन जीएनएम की द्वितीय वर्ष की छात्रा वर्तिका पांडेय ने किया और धन्यवाद ज्ञापन नर्सिंग विभाग के प्रधानाचार्य डॉ. सीबीन के.डी. ने किया।
इस अवसर पर चेयरमैन डॉ. अशोक कुमार सिंह, वाइस चेयरमैन डॉ. अंशु सिंह, नर्सिंग के उप प्रधानाचार्य निखिल यादव, पैरामेडिकल विभाग के प्रधानाचार्य ओपी सिंह सहित अन्य शिक्षक, कर्मचारी और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।