मिर्ज़ापुर
समिति पथरौर की वार्षिक बैठक संपन्न
ऋण सीमा में वृद्धि और किसानों को लाभ
पटेहरा (मिर्जापुर)। विकासखंड क्षेत्र अंतर्गत पथरौर क्षेत्रीय सहकारी समिति लिमिटेड की वार्षिक स्थानीय निकाय की बैठक बुधवार को समिति अध्यक्ष राजेश तिवारी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक का शुभारंभ ईश वंदना और राष्ट्रगान के साथ हुआ।
ऋण सीमा में वृद्धि और वितरण
समिति के सचिव नितेश कुमार मिश्र ने बताया कि समिति की ऋण सीमा वित्तीय वर्ष 2023-24 में एक करोड़ चार लाख रुपये से बढ़ाकर डेढ़ करोड़ रुपये कर दी गई। इसके तहत एक करोड़ बयालीस लाख रुपये किसानों को अंशतः नगद और अंशतः खाद के रूप में वितरित किए गए।
व्यवसाय और लाभ
समिति का कैश क्रेडिट लिमिट साढ़े बारह लाख रुपये है, जिससे कुल इकतालीस लाख सत्ताइस हजार रुपये का व्यवसाय किया गया। वित्तीय वर्ष 2023-24 में समिति को एक लाख सैंतीस हजार रुपये का लाभ हुआ है। रबी सीजन में कुल 100 टन डीएपी का वितरण किया गया, जबकि साढ़े बाइस एमटी यूरिया पहले ही उपलब्ध हो चुकी है। साढ़े बयालीस एमटी यूरिया जल्द ही जिले में पहुंचने की संभावना है।
धान की खरीद और जैविक खेती पर जोर
समिति अब तक आठ हजार कुंतल धान की खरीद कर चुकी है, जो बोरा की उपलब्धता के अनुसार जारी रहेगी। सचिव ने किसानों को रासायनिक खाद के सीमित उपयोग और नैनो डीएपी तथा नैनो यूरिया को बढ़ावा देने की सलाह दी। उन्होंने अंधाधुंध रसायनिक खाद के प्रयोग से मिट्टी की उर्वरा शक्ति घटने की चेतावनी दी।
कम पानी में बेहतर खेती का सुझाव
समिति अध्यक्ष राजेश तिवारी ने किसानों से कम पानी में अधिक उपज देने वाली फसलों की खेती पर जोर दिया और बताया कि समिति इस फसल की खरीद भी करेगी। उन्होंने कहा कि सरकार के प्रयासों से समिति का व्यवसाय आगे बढ़ रहा है और बीज वितरण की भी योजना बनाई जा रही है।
बैठक में संतोष तिवारी, नागेंद्र मिश्र, भगवान प्रसाद मिश्र, अशोक मिश्र, भानु पटेल, दशरथ पटेल, रामासरे पटेल, दीपक मिश्र सहित सैकड़ों सदस्य उपस्थित रहे। अध्यक्ष ने किसानों को जैविक खाद से फल-सब्जियों की खेती कर अपनी आय बढ़ाने का आह्वान किया।