वाराणसी
समाज कार्य विभाग में मनाया गया भ्रष्टाचार जागरूकता सप्ताह

रिपोर्ट – प्रदीप कुमार
वाराणसी: काशी विद्यापीठ, के समाज कार्य विभागं द्वारा भ्रष्टाचार जागरूकता सप्ताह मनाया गया जिसका विषय श्भ्रष्टाचार का विरोध करेंय राष्ट्र के प्रति समर्पित रहेंश् विषय पर एक संगोष्ठी तथा निबन्ध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया साथ ही साथ ई-शपथ का भी संचालन किया गया कार्यक्रम में सर्वप्रथम भ्रष्टाचार के विरोध में समाजकार्य विभाग के सभी अध्यापक, कर्मचारी तथा एम.एस.डब्ल्यू., एम.एम आई0 आर0 पी0 एम0, एम.ए. एस0आर0डी0 के छात्रों ने शपथ ली जिसमें केन्द्रीय सतर्कता आयोग द्वारा प्रदर्शित शपथ में ईमानदारी और पारदर्शिता के साथ जीवन जीने के प्रति अपनी बचनबद्धता दिखाई। कार्यक्रम में 08 विद्यार्थियों ने निबन्ध प्रतियोगिता में भाग लिया जिसका विषय श्भ्रष्टाचार का प्रभावश् रहा। जिसमें प्रथम स्थान अनन्या गौरी, एम.एम आई0 आर0 पी0 एम0 द्वितीय सेमेस्टर, द्वितीय स्थान अचिन्त्य सिंह तथा तृतीय स्थान आदित्य सिंह एम.एस.डब्ल्यू द्वितीय सेमेस्टर ने प्राप्त किया। अन्त में प्रो0 एम. एम. वर्मा, विभागाध्यक्ष, समाज कार्य विभाग द्वारा अध्यक्षीय उद्बोधन दिया गया जिसमें उन्होने भ्रष्टाचार के विरोध में पहल करने की बात कही और साथ-साथ भ्रष्टाचार के विरोध में व्यावसायिक गतिविधियों को संचालित एवं आत्मसात करने पर जोर दिया जिसमें कुल 90 विद्यार्थी मौजूद रहे। कार्यक्रम में प्रो0 वन्दना सिन्हा, प्रो0 भावना वर्मा, डाॅ0 सन्दीप गिरि, डाॅ0 चन्द्रशेखर सिंह, डाॅ अनिल कुुमार, डाॅ0 भारती कुरील, डाॅ0 सतीश कुशवाहा, डाॅ0 अश्विनी सिंह, डाॅ0 आलोक शुक्ला एवं कर्मचारीगण मौजूद रहें। कार्यक्रम का संचालन एवं आयोजन प्रो0 शैला परवीन ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन प्रो0 भावना वर्मा ने किया।