अपराध
सन्दिग्ध स्थिति में साड़ी के सहारे झूलता मिला युवक का शव

सोनभद्र हाथीनाला। थाना क्षेत्र के साउडीह निवासी 22वर्षीय युवक की घर से 250मीटर दूरी पर जंगल में पेड़ में साड़ी के फंदे के सहारे झूलती लाश मिली।मृतक युवक के पिता अमरनाथ यादव पुत्र स्वर्गीय सुरेश यादव निवासी ग्राम साऊडीह थाना – हाथीनाला सोनभद्र ने सूचना दिया कि मेरा लड़का आशुतोष कुमार यादव उम्र करीब 22 वर्ष जो कि गांव से ही पाटीदारों के यहां से बरात झारखंड गया था। झारखंड सेआने से के बाद आज दिनांक 12,5, 2022 को समय करीब 4:30 बजे घर से करीब ढाई सौ मीटर दूर जंगल में जंगली पेड़ में साड़ी के फंदे से फांसी लगाकर आत्महत्या कर लिया है इस सूचना पर उप निरीक्षक कोमल यादव मय फोर्स मौके पर पहुंचकर डेड बॉडी को उतरवाकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करके शव को पोस्टमार्टम हेतु सीएचसी दूधी भेजवाया गया।।उपरोक्त सूचना थानाध्यक्ष हाथीनाला ने दिया।
Continue Reading