Connect with us

वाराणसी

सतर्कताः ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर पुलिस- प्रशासन अलर्ट मोड में, सुपर जोनल, जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी| ज्ञानवापी प्रकरण को लेकर हाल के दिनों में साधु-संतों के बयान, टीका-टिप्पणी और सोशल मीडिया पर की जाने वाली पोस्ट तथा पिछले दिनों ज्ञानवापी परिसर में सर्वे का आदेश देने वाले सिविल जज (सीनीयिर डिवीजन) रवि कुमार दिवाकर को मिले धमकी भरे पत्र के बाद पुलिस व प्रशासन अलर्ट मोड में आ गया है। कलेक्टर कौशल राज शर्मा ने जहां सुपर जोनल, जोनल मजिस्ट्रेट व सेक्टर वार मजिस्ट्रेट तैनात किए हैं, तो पुलिस कमिश्नर ने भी पांच टीम गठित की है। दोनों अधिकारियों ने सभी मातहतों को ताकीद किया है कि अपने-अपने इलाके में लगातार भ्रमण करते रहें और कहीं से किसी के द्वारा कानून व्यवस्था अथवा शांति भंग करने का प्रयास किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध तत्काल कार्रवाई की जाए।

इन्हें सौंपी गई जिम्मेदारी
कलेक्टर ने कोतवाली, आदमपुर, रामनगर, महिला थाना, चौक, दशाश्वमेध, लक्सा, भेलूपुर, लंका व चितईपुर थाने को सुपर जोन बनाते हुए एडीएम सिटी गुलाब चंदर को इसकी जिम्मेदारी सौंपी है। वहीं अपर उप जिलाधिकारी सदर, ज्ञान प्रकाश, अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय पुष्पेंद्र पटेल, अपर नगर मजिस्ट्रेट प्रथम सुरेंद्र बहादुर सिंह को जोनल मजिस्ट्रेट बनाया है।

शांति समिति और धर्मगुरुओं संग बैठक पर जोर
इसी तरह चेतगंज, जैतपुरा, सिगरा, कैंट, शिवपुर, मंडुवाडीह, सारनाथ, लालपुर- पांडेयपुर व पर्यटक थाना को सुपर जोन बनाते हुए एडीएम वित्त एवं राजस्व संजय कुमार सुपर जोनल अधिकारी बनाया गया है। वहीं सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में अपर नगर मजिस्ट्रेट द्वितीय उदय भान सिंह, अपर नगर मजिस्ट्रेट चतुर्थ अंशिका दीक्षित व भूमि अध्याप्ति अधिकारी मिनाक्षी पांडेय को तैनात किया गया है। इसके अलावा थानावार सेक्टर मजिस्ट्रेट तैनात किए गए हैं। सभी मजिस्ट्रेटों को निर्देश दिया गया है कि थानों पर शांति समिति की बैठक हो साथ ही धर्मगुरुओं के साथ बैठक की जाए। इन बैठकों में शहर में गंगा जमुनी तहजीब की मिसाल कायम की जाए। हर हाल में अमन चैन बना रहे। इसमें सभी का सहयोग लिया जाए।

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक फोटो अपलोड करने पर मुकदमा
इसी कड़ी में सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व भड़काऊ पोस्ट या फोटो-वीडियो अपलोड करने पर भी निगाह रखी जा रही है। अब तक पांच लोगों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। इसके तहत ह्वाट्सएप ग्रुप में विवादास्पद टिप्पणी पर एक राजनीतिक व्यक्ति, कमीशन कार्यवाही के दौरान धार्मिक नारेबाजी, विवादित पोस्टर लगाने पर दो युवकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई है। एक मामला ट्विटर पर आपत्ति जनक पोस्ट पर भी कार्रवाई हुई है। सोशल मीडिया पर निगाह के लिए साइबर सेल को भी एक्टिव किया गया है। साइबर सेल के प्रभारी शांतनु सिंह की तहरीर पर देवी – देवताओं की आपत्तिजनक फोटो ट्वीट करने के आरोप में उमेर शब्बीर के खिलाफ कैंट थाने में मुकदमा दर्ज किया गया है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa