राज्य-राजधानी
सड़क हादसे में सास-बहू की मौत, तीन घायल

पटना से सटे मसौढ़ी में सोमवार की सुबह एक भीषण सड़क हादसे में दो महिलाओं की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। कादरगंज मार्ग के मेगनी बीघा गांव के पास यात्रियों से भरी ऑटो और ट्रैक्टर में जबरदस्त टक्कर हो गई। इस हादसे में ऑटो पर सवार दो महिलाओं की मौके पर मौत हो गई है, जबकि तीन लोग गंभीर रूप में जख्मी हुए हैं। सभी घायलों का इलाज अनुमंडल अस्पताल में किया गया है, जिसके बाद पीएमसीएच रेफर किया गया है। घटनाक्रम के संबंध में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी नभ वैभव ने बताया कि मेगनी जख्मी लोगों को पीएमसीएच भेजा जा रहा है और आगे की जांच चल रही है।
जानकारी के अनुसार, ऑटो पर सवार सभी यात्री जहानाबाद जिले के पाली थाना क्षेत्र के उत्तरसेरथु पंचायत की बेमबई अफजलपुर और गडरियाबिगहा गांव के रहने वाले हैं। ये सभी ऑटो से मसौढ़ी बाजार जा रहे थे। इसी दौरान मेगनी बीघा गांव के पास बेकाबू ट्रैक्टर ने भीषण टक्कर मार दी, जिसके बाद दोनों गाड़ी सड़क के किनारे खंडहर में जा गिरी।
इस हादसे में मौके पर ही दो महिलाओं की मौत हो गई। मृतका की पहचान अफजलपुर जहानाबाद के मुकेश कुमार की पत्नी कविता सिंह और आलोक कुमार की पत्नी विद्या देवी के रूप में हुई है। ये दोनों सास-बहू हैं, जबकि घायलों में मुखी प्रसाद, हेमंती देवी और रोहित कुमार शामिल है।