Connect with us

गाजीपुर

सड़क सुरक्षा अभियान: बिना हेलमेट चालकों को किया जागरूक

Published

on

जरूरतमंदों में बांटे हेलमेट

गाजीपुर (दुल्लहपुर) जयदेश। सड़क सुरक्षा को लेकर दुल्लहपुर थाना क्षेत्र के सिखड़ी बाजार में एक अनूठी पहल देखने को मिली। समाजसेविका शीला चौहान ने दुल्लहपुर पुलिस के सहयोग से बिना हेलमेट चलाने वाले बाइक सवारों को जागरूक किया और कुछ जरूरतमंदों को हेलमेट वितरित किए।

इस अभियान में थाना अध्यक्ष के.पी. सिंह भी सक्रिय रूप से शामिल हुए। उन्होंने स्वयं कई बाइक चालकों को हेलमेट पहनाया और यातायात नियमों के प्रति सचेत किया। उन्होंने लोगों से अपील करते हुए कहा, “हेलमेट सिर्फ कानून के लिए नहीं, बल्कि आपकी जिंदगी बचाने के लिए है। घर से निकलते समय इसे पहनना न भूलें।”

इस दौरान कानून का पालन न करने वाले कई वाहन चालकों के चालान भी काटे गए। अचानक हुई इस कार्रवाई से कई लोग घबरा गए और कुछ बिना हेलमेट वाले बाइक सवार वापस लौट गए।

Advertisement

इस अभियान की स्थानीय लोगों ने सराहना की और इसे सड़क सुरक्षा की दिशा में सार्थक कदम बताया। उन्होंने कहा कि ऐसी पहल आगे भी जारी रहनी चाहिए, ताकि सड़क दुर्घटनाओं को रोका जा सके और लोगों को यातायात नियमों के प्रति और अधिक जागरूक किया जा सके।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page