Connect with us

गाजीपुर

सड़कों पर यमदूत बन दौड़ रहे ओवरलोड ट्रेलर

Published

on

नंदगंज (गाजीपुर)। गंगापार जमानियां से लेकर नंदगंज तक इन दिनों बिहार नंबर प्लेट लगे ओवरलोड ट्रेलर और ट्रक सड़कों पर कहर बरपा रहे हैं। ये वाहन न सिर्फ राहगीरों के लिए खतरा बन चुके हैं, बल्कि आए दिन जाम का कारण भी बन रहे हैं।

ओवरलोड बालू लदे ट्रक दिनभर सड़कों पर सरपट दौड़ते हैं, लेकिन चौंकाने वाली बात यह है कि न तो कहीं इनकी जांच हो रही है और न ही कोई रोकटोक दिखाई दे रही है। स्थानीय प्रशासन की अनदेखी से हालात और बदतर होते जा रहे हैं।

राहगीरों का कहना है कि इन ओवरलोड वाहनों की वजह से किसी भी वक्त बड़ा हादसा हो सकता है। इसका ताजा उदाहरण लीलापुर की वह घटना है, जहां एक नवयुवक की ट्रेलर से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई थी।

Advertisement

वर्तमान समय में नंदगंज-चोचकपुर मार्ग पर बालू भरे ट्रेलरों का कब्जा है। जमानियां से लेकर नंदगंज बाजार तक आए दिन जाम की स्थिति बनी रहती है। नंदगंज में निर्माणाधीन सीसी रोड पर ओवरलोड वाहनों के दबाव से दरारें आ गई हैं, जो आने वाले समय में सड़क की गुणवत्ता पर गंभीर प्रश्नचिन्ह खड़ा करती हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, लाल और सफेद बालू से लदा एक ट्रक रेंगते हुए डगमगाता चला जा रहा था, लेकिन किसी ने उसे रोकने की जहमत नहीं उठाई। हैरानी की बात यह है कि हर दस-पंद्रह मिनट में दो से तीन ओवरलोड ट्रेलर गुजरते देखे जा सकते हैं।

नंदगंज-चोचकपुर मोड़ बेहद खतरनाक बन चुका है। यहां ट्रेलरों की लंबी कतारें जाम की स्थायी वजह बन चुकी हैं। स्कूल बस, छात्र व अध्यापक किसी तरह जान जोखिम में डालकर निकलते हैं।

स्थानीय लोगों को डर है कि ओवरलोड वाहनों की आवाजाही से न केवल सीसी रोड टूट रही है, बल्कि बरहपुर स्थित गांगी नदी का पुल भी किसी बड़े हादसे की ओर बढ़ रहा है।

प्रशासन को चाहिए कि वह जल्द से जल्द इन वाहनों की जांच और रोकथाम की प्रभावी व्यवस्था करे, अन्यथा कोई बड़ा हादसा कभी भी हो सकता है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa