मिर्ज़ापुर
संदिग्ध परिस्थितियों में श्रमिक की मौत

परिजनों ने जतायी हत्या की आशंका
मीरजापुर। जनपद के मड़िहान थाना क्षेत्र के गुरुदेव नगर निवासी 48 वर्षीय सदानंद मौर्य की लखनऊ में एक ट्रांसपोर्ट में संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। परिवारवालों ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा कि बिना पोस्टमार्टम कराए शव को उनके घर भिजवा दिया गया।
परिजनों के अनुसार, सदानंद मौर्य कुछ महीने पहले अपने साथियों के साथ काम की तलाश में लखनऊ गए थे। वहां वे एक ट्रांसपोर्ट में नौकरी कर रहे थे। मृतक ने दो दिन पहले ही अपने परिवार से बात की थी और मकर संक्रांति पर घर लौटने की बात कही थी। हालांकि, शनिवार को उनकी अचानक मौत की खबर आई।
रविवार दोपहर, ट्रांसपोर्ट कर्मचारियों ने उनका शव उनके घर पहुंचा दिया। परिजनों का आरोप है कि मौत संदिग्ध है और पोस्टमार्टम कराए बिना शव को वापस भेज दिया गया, जिससे हत्या की आशंका बढ़ गई है।
मामले पर जब मड़िहान थाना प्रभारी से संपर्क किया गया, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इस घटना की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने आश्वासन दिया कि यदि कोई शिकायत दर्ज की जाती है, तो जांच की जाएगी। सदानंद मौर्य की अचानक मौत से परिवार में शोक की लहर है। परिजनों ने मामले की निष्पक्ष जांच और दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की है।