Connect with us

चन्दौली

संकट मोचन हनुमान मंदिर पर रामलला प्राण प्रतिष्ठा वार्षिक उत्सव धूमधाम से संपन्न

Published

on

चंदौली (जयदेश)। जनपद के सैयदराजा उत्तरी बाजार स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर पर रामलला की प्राण प्रतिष्ठा की पहली वर्षगांठ बड़े ही धूमधाम और श्रद्धा के साथ मनाई गई। पिछले वर्ष 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा अयोध्या में हुई थी, जिसके उपलक्ष्य में इस वर्ष मंदिर में भव्य आयोजन किया गया।

मंदिर में भव्य सजावट और महाआरती
मंदिर को फूलों की मालाओं और रंगीन रोशनी से सजाया गया। श्रद्धालुओं ने दीप जलाकर मंदिर को जगमग किया। इस अवसर पर संकट मोचन हनुमान और प्रभु राम की महाआरती आयोजित की गई। श्रद्धालुओं ने आरती में शामिल होकर नगर की सुख-शांति और समृद्धि की कामना की।

भव्य भंडारे का आयोजन
महाआरती के बाद भव्य भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और प्रसाद ग्रहण किया। भंडारे में उपस्थित सभी लोगों ने भगवान राम और हनुमान जी से नगर की शांति और कल्याण की प्रार्थना की।

समिति ने दी अपनी शुभकामनाएं
आयोजन की देखरेख मंदिर समिति के सदस्यों ने की। समिति के बालवीर केसरी, संतोष अग्रहरि, गोलू मोदनवाल, अनिल सोलंकी, ओम सोलंकी, विक्की केसरी, राजेश जायसवाल, किशन मोदनवाल, रिंकेश सोलंकी, नीतिल मोदनवाल और जितेंद्र अग्रहरि सहित अन्य सदस्यों ने भगवान राम और हनुमान जी से सभी श्रद्धालुओं के सुख-शांति और समृद्धि की प्रार्थना की।

उत्सव में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सभी ने इस आयोजन को नगर की धार्मिक और सामाजिक एकता का प्रतीक बताया। भक्तों ने जय श्री राम और जय संकट मोचन हनुमान के जयकारों के साथ पूरे कार्यक्रम में उत्साह और श्रद्धा बनाए रखी।

Advertisement

आयोजन का समापन श्रद्धालुओं की मंगल कामना और भगवान से शांति व कल्याण की प्रार्थना के साथ हुआ। समिति ने इस आयोजन को सफल बनाने में योगदान देने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa