मिर्ज़ापुर
श्रीमद्भागवत कथा का कलश यात्रा के साथ हुआ शुभारंभ
17 से 23 दिसंबर तक मड़िहान रोडवेज रामलीला मैदान में होगा कथा आयोजन
मिर्जापुर। कलश यात्रा के साथ श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा का आयोजन शुरू हुआ। मड़िहान रोडवेज रामलीला मैदान में 17 से 23 दिसंबर तक स्वामी जगदीशानंद महाराज के मुखारविंद से इस कथा का आयोजन होगा। मड़िहान, मिर्जापुर के मड़िहान रोडवेज बस स्टैंड के पास रामलीला मैदान में हर दिन दोपहर 1 बजे से शाम 4 बजे तक संगीतमय श्रीमद्भागवत सप्ताह कथा का ज्ञानयज्ञ चलेगा।
कथा के उद्घाटन के लिए सोमवार को भव्य कलश यात्रा निकाली गई, जो मड़िहान बाजार से होते हुए रामलीला मैदान पहुंची। क्षेत्र के लोगों ने उत्साहपूर्वक इस कलश यात्रा में भाग लिया। इस यात्रा में प्रवचनकर्ता स्वामी जगदीशानंद महाराज के साथ ही जनता जनार्दन विद्यालय के प्रधानाचार्य, ग्राम प्रधान पंकज पांडेय और अन्य गणमान्य व्यक्ति भी उपस्थित रहे।