Connect with us

वाराणसी

शिकायतों का नहीं हो रहा समाधान, फरियादी लौट रहे मायूस

Published

on

वाराणसी। नगर निगम में नगर आयुक्त अक्षत वर्मा की अध्यक्षता में मंगलवार को ‘सब संभव है’ समाधान दिवस में कुल 14 शिकायतें आईं। मगर किसी का भी समाधान नहीं हो सका। पिछले सप्ताह भी पांच शिकायतें आईं थीं, लेकिन किसी का समाधान नहीं हुआ।

सारनाथ के आनंद नारायण श्रीवास्तव ने 200 मीटर सड़क बनवाने की मांग की। काशी इंक्लेव कॉलोनी के अशोक कुमार मिश्र ने कहा कि कॉलोनी में कई पोल पर लाइट नहीं है और वहां अंधेरा रहता है।


महमूरगंज की क्षमा मेहरोत्रा, कचहरी के मुकीम अख्तर और हकाकटोला के अशफाक अहमद, तेलियाना की पुष्पलता और मीरापुर के रमपति देवी ने नामांतरण के संबंध में प्रार्थना पत्र भी दिया। लेकिन अभी तक नगर निगम की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई।

तो वहीं शिवपुर के चंदेश्वर ने सीवर लाइन बिछवाने की मांग की और लल्लापुरा के अशोक कुमार वर्मा ने बताया कि सरकारी सड़क पर अवैध कब्जे हो गए हैं, लोगों ने पक्की दुकानों का निर्माण करा लिया है। लेकिन इन सभी की समस्याओं का नगर निगम ने संज्ञान लेने के बाद भी समाधान नहीं किया है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa