वाराणसी
शबेबरात और रमज़ान से पूर्व नगर में सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग
उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निवर्तमान प्रदेश सचिव फसाहत हुसैन बाबू और उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश महासचिव हसन मेहंदी कब्बन ने एक संयुक्त प्रेस विज्ञप्ति जारी कर शबेबरात (13 फरवरी) और रमज़ान (28 फरवरी से प्रारंभ) से पूर्व संपूर्ण नगर में सफाई व्यवस्था को सुधारने की मांग की है।
नेताओं ने कहा कि धार्मिक स्थलों जैसे कब्रिस्तान, इमामबारगाह, मस्जिदों और मजारों के साथ-साथ पूरे नगर के प्रत्येक वार्ड में सफाई व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त किया जाए। उन्होंने विशेष रूप से झाड़ू, चूने और कीटनाशक दवाओं के छिड़काव पर जोर दिया, जिससे स्वच्छता बनी रहे।
इसके अलावा, उन्होंने नगर में खराब स्ट्रीट लाइटों की मरम्मत, सुचारु विद्युत और पेयजल आपूर्ति, और हैंडपंपों की मरम्मत की भी मांग की। सीवर ओवरफ्लो की समस्या को गंभीरता से लेते हुए उन्होंने सीवर व्यवस्था को तत्काल सुधारने का अनुरोध किया।
इन नेताओं ने संबंधित विभागों से जल्द से जल्द कार्रवाई करने की अपील की है। साथ ही, जिला प्रशासन से शबेरात के दौरान सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने की मांग की, ताकि पूरी रात कब्रिस्तानों, इमामबारगाहों, दरगाहों और मजारों पर आने-जाने वाले मुस्लिम समुदाय के लोगों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।