Connect with us

मिर्ज़ापुर

वैश्य समाज ने जरूरतमंदों में बांटे कंबल

Published

on

मीरजापुर (बड़ी बसही)। वैश्य समाज उत्तर प्रदेश, मीरजापुर के तत्वावधान में शनिवार को सेमफोर्ड स्कूल, बड़ी बसही में 500 जरूरतमंदों को कंबल वितरण किया गया। इस अवसर पर मकर संक्रांति के उपलक्ष्य में समरसता भोज का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम का नेतृत्व संगठन के जिला अध्यक्ष ई. विवेक बरनवाल, महामंत्री प्रतीक अग्रवाल और नगर अध्यक्ष मुकेश अग्रहरी ने किया।

इस दौरान भाजपा मीरजापुर के तीन नव मनोनीत मंडल अध्यक्षों—डाली अग्रहरी, अनूप कुमार जायसवाल, और दिनेश कुमार अग्रहरी को सम्मानित किया गया। उन्हें संगठन के संरक्षक मनोज जायसवाल, श्याम सुंदर केशरी, बचाऊं लाल सेठ, आशुकांत चुनाहे, गोपाल केसरवानी, और मदन गोपाल सोनी द्वारा सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में युवा संगठन के प्रदेश अध्यक्ष अजय जायसवाल, महिला संगठन की जिला अध्यक्ष रानी सेठ, सीमा वर्मा, नीरज गुप्ता, शिवम अग्रहरी, सुशील झुनझुनवाला, नंदलाल केशरी, राजेश केशरी, विनोद जायसवाल, महेंद्र केसरवानी, डॉ. धर्मेंद्र गुप्ता, अजय अग्रहरी, गौरव बरनवाल, विंध्यवासिनी प्रसाद उमर, और अनूप अग्रहरी समेत कई गणमान्य उपस्थित रहे।

ई. विवेक बरनवाल ने कहा, “वैश्य समाज हमेशा राष्ट्रहित में अपना योगदान देता आया है। जरूरतमंदों की मदद और सामाजिक समरसता का यह प्रयास आगे भी जारी रहेगा।”

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa