Connect with us

मिर्ज़ापुर

विवेकानंद जयंती पर कवि सम्मेलन संपन्न

Published

on

डॉ. रमाशंकर शुक्ल और विनय तिवारी हुए सम्मानित

मीरजापुर। साहित्य क्षितिज और विवेकानंद शिक्षा समिति द्वारा आयोजित स्वामी विवेकानंद जयंती एवं कवि सम्मेलन रविवार को ए एस जुबिली इंटर कॉलेज सभागार में धूमधाम से संपन्न हुआ। कार्यक्रम में विशेष रूप से डॉ. रमाशंकर शुक्ल को “विवेक रत्न” और विनय तिवारी को “विवेक गौरव” सम्मान से नवाजा गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि, अपर आयुक्त डॉ. विश्राम यादव ने कहा, “भारत की तीन महान विभूतियों – रविंद्रनाथ टैगोर, महात्मा गांधी और स्वामी विवेकानंद ने 1860 से 70 के दशक के बीच पूरी दुनिया को अपनी विचारधारा से प्रभावित किया और आलोकित किया।”

कवि सम्मेलन में प्रसिद्ध कवियों ने अपनी कविताओं से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया। डॉक्टर कमलेश राजहंस ने राष्ट्रभक्ति की जोश से भरपूर कविताएं प्रस्तुत की। गणेश गंभीर ने समाज की गंभीर सच्चाइयों पर कविता प्रस्तुत की, जिसमें उन्होंने कहा, “जो बेकसूर थे, वे भी कसूरवार हुए, अदालतों में ऐसे केस कई हजार हुए।” हास्य-व्यंग्य कवि राधेश्याम भारती ने अपनी रचनाओं से दर्शकों को हंसी में लोटपोट कर दिया।

Advertisement

लल्लू तिवारी ने प्रेरणादायक कविता “वक्त आने का इंतजार करो, वक्त आने में वक्त लगता है” प्रस्तुत की, जबकि सभाजीत द्विवेदी प्रखर ने “उगता है सूरज तो आकाश बदल जाता है, ऐ दीपक तू अपनी ज्वलनशीलता पर इतराता है” के माध्यम से जीवन के संघर्षों को चित्रित किया। डॉ. रमाशंकर शुक्ल ने अपने काव्यपाठ में कहा, “परदादा ने कहा जमीन हमारी है, दादा ने कहा जमीन हमारी है, पिता ने कहा जमीन हमारी है, अब हमारी बारी है।”

श्याम अचल ने राम नाम की महिमा पर आधारित कविता सुनाई, जबकि नंदिनी वर्मा ने विद्या देवी के प्रति अपनी श्रद्धा को व्यक्त करते हुए कविता प्रस्तुत की। पूजा यादव ने बेटियों के संघर्ष और उनके योगदान पर भावपूर्ण कविताएं पढ़ी।

कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ. अनुज प्रताप सिंह ने की, जबकि संचालन की जिम्मेदारी कवि कमलेश राजहंस ने निभाई। कार्यक्रम के अंत में आभार प्रदर्शन विवेकानंद शिक्षा समिति के प्रबंध निदेशक अनुज श्रीवास्तव ने किया। इस अवसर पर सेवानिवृत जज श्रीप्रकाश, वरिष्ठ अधिवक्ता सुरेश त्रिपाठी, गणेश प्रसाद सिंह, विनोद तिवारी, डॉ. भुवनेश्वर, दीपक शर्मा, राजकुमार मिश्रा और अन्य गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa