Connect with us

खेल

विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से लिया संन्यास

Published

on

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली ने सोमवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास की घोषणा कर दी। 36 वर्षीय कोहली ने ऑस्ट्रेलिया दौरे की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के बाद यह बड़ा फैसला लिया। गौरतलब है कि इस श्रृंखला में भारत को 5 टेस्ट मैचों की सीरीज में 1-3 से हार का सामना करना पड़ा था।

कोहली ने पर्थ में खेले गए पहले टेस्ट मैच में शानदार शतक जड़ा था, किंतु इसके बाद वे लय में नजर नहीं आए। इसी बीच यह घोषणा ऐसे समय में आई है जब चयनकर्ता इंग्लैंड के खिलाफ अगले महीने शुरू होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए टीम चयन की तैयारी में लगे हैं।

अपने रिटायरमेंट की घोषणा करते हुए विराट कोहली ने इंस्टाग्राम पर लिखा, “टेस्ट क्रिकेट में पहली बार बैगी ब्लू पहने हुए 14 साल हो चुके हैं। ईमानदारी से कहूं तो मैंने कभी नहीं सोचा था कि यह प्रारूप मुझे किस सफर पर ले जाएगा। इसने मेरी परीक्षा ली, मुझे आकार दिया और मुझे ऐसे सबक सिखाए, जिन्हें मैं जीवन भर साथ रखूंगा। सफेद कपड़ों में खेलना एक बहुत ही निजी अनुभव है। शांत परिश्रम, लंबे दिन, छोटे-छोटे पल, जिन्हें कोई नहीं देखता, लेकिन जो हमेशा आपके साथ रहते हैं।”

Advertisement

विराट कोहली आगे लिखते हैं, “मैं इस फॉर्मेट से दूर हो रहा हूं, लेकिन यह आसान नहीं है। हालांकि, यह सही लगता है। मैंने इसमें अपना सबकुछ दिया है, और इसने मुझे मेरी उम्मीद से कहीं ज़्यादा दिया है। मैं दिल से आभार के साथ जा रहा हूं – खेल के लिए, उन लोगों के लिए जिनके साथ मैंने मैदान साझा किया और हर एक व्यक्ति के लिए जिसने मुझे इस दौरान देखा। मैं हमेशा अपने टेस्ट करियर को मुस्कुराते हुए देखूंगा। #269, साइनिंग ऑफ।”

विराट कोहली ने जून 2011 में वेस्टइंडीज के खिलाफ किंग्सटन में अपना टेस्ट डेब्यू किया था। इसके बाद उन्होंने लगभग डेढ़ दशक तक भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभालते हुए कई ऐतिहासिक जीतों में अहम भूमिका निभाई।

इससे पहले कोहली टी20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से भी संन्यास ले चुके हैं। अब वह केवल वनडे प्रारूप में भारतीय टीम के लिए खेलते नजर आएंगे। भारतीय क्रिकेट में कोहली का योगदान अमिट है और उनके संन्यास की खबर से खेल जगत में मिलीजुली प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa