चन्दौली
विद्युत संविदा मजदूर संगठन ने अधिशासी अभियंता का किया घेराव

सकलडीहा (चंदौली)। विद्युत संविदा मजदूर संगठन उत्तर प्रदेश ने अधिशासी अभियंता विपिन कुमार का वेतन सहित अन्य समस्याओं को लेकर घेराव किया। संगठन ने कहा कि संविदा मजदूर विभिन्न विभागीय समस्याओं से जूझ रहे हैं और उन पर कार्य का अत्यधिक दबाव है। इन लोगों ने मांग की कि उन्हें मानदेय हर महीने समय से प्राप्त हो।
संगठन के पदाधिकारियों ने कहा कि मानदेय का भुगतान हर महीने की 7 तारीख तक किया जाए, संविदा कर्मियों की छंटनी पर तत्काल रोक लगे, स्थानांतरण पर भी रोक लगाई जाए और फेशियल अटेंडेंस की अनिवार्यता समाप्त की जाए।
संविदा कर्मियों का कहना है कि वे तमाम परेशानियों के बावजूद कार्य करते हैं, लेकिन उन्हें समय पर मानदेय नहीं मिलता, जिससे उनका घर चलाना मुश्किल हो गया है। उन्होंने शीघ्र ही इन समस्याओं के समाधान की मांग की।
अधिशासी अभियंता विपिन कुमार ने प्रतिनिधियों को आश्वस्त किया कि वे जल्द ही इन समस्याओं से उच्चाधिकारियों को अवगत कराएंगे।
इस मौके पर चंद्रप्रकाश पांडेय, बाबूराम, अभय, राजेश कुमार, बृजेश, कैलाश, मुन्ना, संजय, बिपिन, कृष्णा, शिव मोहन, दिनेश कौशल, इम्तियाज सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।