पूर्वांचल
विद्यालय में बारिश का पानी भरने से छात्रों को परेशानी

चंदौली। जनपद के दुलहीपुर क्षेत्र के बीपी हायर सेकेंडरी स्कूल का पूरा प्रांगण बारिश के पानी से भरा पर छात्र-छात्राओं को कोई सुविधा नहीं है। पानी से होकर स्कूल आने जाने को मजबूर है। बीपी हायर सेकेंडरी स्कूल के प्रांगण का जल निकासी की कोई व्यवस्था अब तक नहीं हो पाई।
जबकि हर साल जुलाई अगस्त के महीने में इसी प्रकार से पूरा स्कूल प्रांगण बारिश के पानी में डूब जाता है और लगभग दो-तीन महीने तक भरा रहता है जिसमें आसपास के नाले का पानी भी इसी स्कूल के प्रांगण में इकट्ठा होता है जिससे तरह-तरह की बीमारियां उत्पन्न होने की संभावना रहती है। परंतु किसी भी अधिकारी या ग्राम प्रधान का निगाह इस जल जमाव पर नहीं जाता है जबकि इस विद्यालय में हजारों की संख्या में बच्चे पढ़ते हैं।
अगले साल फरवरी के महीने में बोर्ड परीक्षा शुरू होने की संभावना है इसलिए बच्चों की मजबूरी है की इस गंदे पानी से होकर आना-जाना पड़ता है। लेकिन इनके समस्याओं के निदान के लिए कोई पहल करता दिखाई नहीं देता है। कम से कम ग्राम प्रधान को इस मामले का संज्ञान लेना चाहिए और विद्यालय के आसपास जहां भी जल जमाव बना हुआ है वहां पर मिट्टी से कवर कर देना चाहिए।