Connect with us

खेल

वाराणसी : BLW के रोहित यादव ने एथलेटिक्स चैंपियनशिप में जीता कांस्य पदक

Published

on

वाराणसी। बेंगलुरु में 30 अगस्त से 2 सितंबर तक चले 63वें नेशनल ओपन एथलेटिक चैंपियनशिप में बनारस रेल इंजन कारखाना (बरेका) के विद्युत विभाग के कर्मचारी रोहित यादव ने 79.29 मीटर भाला फेंककर कांस्य पदक हासिल किया। रोहित के इस उपलब्धि से बरेका परिवार और काशीवासी उत्साहित हैं।

प्रतियोगिता में इंटरनेशनल खिलाड़ियों के बीच रोहित ने इंजरी से उबरने के बावजूद 79.31 मीटर भला फेंका और कांस्य पर कब्जा जमा लिया। रोहित ने फोन पर बताया किसी भी प्लेयर का सपना इंजरी से उबार कर अपना बेस्ट देना होता है। कुछ दिनों से प्रॉब्लम थी लेकिन अब सही हूं और आज मैंने रेलवे के लिए कांस्य पदक जीता है। इसके लिए बीएलडब्ल्यू परिवार का धन्यवाद।

रोहित यादव के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन से बरेका परिवार ने गर्व महसूस किया है। उनकी इस सफलता पर बरेका के महाप्रबंधक सुशील कुमार श्रीवास्तव, मुख्य यांत्रिक इंजीनियर (उत्पादन) एवं बरेका खेलकूद संघ के महासचिव सुनील कुमार, उप महाप्रबंधक अनुज कटियार, वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी बहादुर प्रसाद, और जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार सहित अनेक खेल प्रेमियों ने उन्हें हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दीं हैं। इसके अलावा सोशल मीडिया पर भी तमाम खेल प्रेमी रोहित के इस उपलब्धि के लिए उन्हें बधाई दे रहे हैं।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa