Connect with us

वाराणसी

वाराणसी : 13 साल का बालक लापता, चार दिन बाद भी पुलिस के हाथ खाली

Published

on

मां का दर्द – “बेटे की तलाश में दर-दर भटक रही हूं”

वाराणसी के रामनगर थानाक्षेत्र के सूजाबाद इलाके से 13 साल का ऋषभ तिवारी चार दिन से लापता है। उसकी मां आरती तिवारी रो-रोकर बेहाल हैं। उन्होंने बताया कि 30 जनवरी की सुबह उनका बेटा स्कूल से लौटा, बैग और स्वेटर उतारा और फिर चप्पल पहनकर बाहर निकलने लगा। जब उन्होंने पूछा, तो ऋषभ ने कहा, “बस 10 मिनट में आता हूं, मां।” लेकिन इसके बाद से वह अब तक घर नहीं लौटा।

मां का दर्द – “बेटे की तलाश में दर-दर भटक रही हूं”

आरती तिवारी ने बताया कि सुबह 9 बजे ऋषभ स्कूल और कोचिंग के लिए गया था, लेकिन उसे यह जानकारी नहीं थी कि स्कूल 5 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। जब वह 11 बजे घर लौटा, तो मां ने पूछा तो उसने बताया कि हाफ डे था, इसलिए जल्दी आ गया। लेकिन वह बिना कुछ खाए फिर से बाहर चला गया और तभी से लापता है।

Advertisement

जब दोपहर 12 बजे तक ऋषभ नहीं लौटा, तो परिवार ने उसकी तलाश शुरू की। लेकिन जब कहीं कोई सुराग नहीं मिला, तो उन्होंने रामनगर थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस का कहना है कि बच्चे की तलाश की जा रही है और जल्द ही उसे ढूंढ लिया जाएगा।

ऋषभ के लापता होने के बाद जब परिवार ने जांच शुरू की, तो पता चला कि वह अपने दोस्त ओम यादव से मिलने गया था। जब पुलिस ने ओम से पूछताछ की, तो उसने बताया कि ऋषभ कॉपी लेने आया था। लेकिन जब ऋषभ के बैग की जांच की गई, तो वहां कोई नई कॉपी नहीं मिली।

पुलिस ने डब्बू यादव के घर के बाहर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले, जिसमें ऋषभ स्कूल से घर लौटने के 10 मिनट बाद वहां दिखाई दिया। फुटेज में चार लड़के और नजर आए। जब पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की, तो ओम ने बताया कि उन्होंने ऋषभ को अपने कपड़े दिए थे और फिर सभी खेलने चले गए। खेलने के दौरान ऋषभ को भूख लगी, तो उन्होंने पूड़ी-कचौड़ी खाई। इसके बाद ऋषभ घर आया, कपड़े बदले और फिर घर से निकल गया।

जब पुलिस से पूछा गया कि क्या ऋषभ की कोई और सीसीटीवी फुटेज मिली है, तो चौकी इंचार्ज अश्वनी कुमार का लापरवाही भरा जवाब आया – “भाई साहब, टाइमिंग पता होगी तब न ढूंढ पाएंगे कि वह किस रास्ते से गया था। तलाश जारी है, जल्द ही मिल जाएगा।”

वाराणसी पुलिस पहले भी लापरवाही के आरोपों में घिर चुकी है। कुछ दिन पहले रामनगर के एक गांव में 8 साल की बच्ची की लाश स्कूल की बाउंड्री में मिली थी। परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था, जिसके बाद डीसीपी काशी जोन गौरव बंसवाल ने चौकी इंचार्ज उमेश राय को सस्पेंड कर दिया था।

Advertisement

अब एक और मासूम चार दिनों से लापता है, लेकिन पुलिस के हाथ अभी तक खाली हैं। ऋषभ की मां आरती तिवारी बिलखते हुए कह रही हैं – “हमें हमारा बेटा चाहिए, बस उसे सही-सलामत ढूंढकर ले आइए।”

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page