वाराणसी
वाराणसी: शीतलहर के चलते परिषदीय स्कूलों के समय में बदलाव की मांग

वाराणसी। परिषदीय स्कूलों में 15 दिन के शीतकालीन अवकाश के बाद 15 जनवरी से स्कूल फिर से खुलने जा रहे हैं। हालांकि, कड़ाके की ठंड, शीतलहर और घने कोहरे को देखते हुए उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष सनत कुमार सिंह ने शीतकालीन अवकाश बढ़ाने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि मौजूदा मौसम परिस्थितियों को देखते हुए बेसिक स्कूलों में कम से कम एक सप्ताह का अतिरिक्त अवकाश दिया जाना चाहिए। साथ ही, उन्होंने सुझाव दिया कि बसंत पंचमी तक स्कूलों के संचालन समय में परिवर्तन किया जाए। उन्होंने प्रस्ताव रखा कि स्कूलों का संचालन सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया जाना उचित होगा।
सनत कुमार सिंह ने कहा कि कड़ाके की ठंड के कारण छोटे बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा असर पड़ सकता है। इसलिए सरकार और शिक्षा विभाग को जल्द से जल्द इस मुद्दे पर ध्यान देना चाहिए।
मौसम विभाग की ओर से भी अगले कुछ दिनों तक शीतलहर और कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है, जिससे यह मांग और प्रासंगिक हो जाती है। शिक्षा विभाग इस संबंध में निर्णय लेने पर विचार कर सकता है।