वाराणसी
वाराणसी : वोटिंग के दौरान रेड कारपेट पर चलेंगे वोटर्स, बनेंगे सैकड़ो माडल बूथ
वाराणसी। लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण का मतदान 1 जून को होगा। लोग ज्यादा से ज्यादा संख्या में मतदान करें इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने एक नई पहल की शुरुआत की है। इस बार जिले में 820 माडल बूथ बनाए जाएंगे। बूथों की आकर्षक तरीके से सजावट की जाएगी और सेल्फी प्वाइंट भी बनाया जाएगा। इसके अलावा 820 बूथों पर भव्य गेट बनेगा और रेड कारपेट बिछाई जाएगी। इस गेट से होकर मतदाता वोट देने के लिए जाएंगे। प्रशासन एक जून को होने वाले मतदान की तैयारियों को अंतिम रूप देने में जुटा हुआ है।
जानकारी के अनुसार, लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ाने को लेकर प्रशासन तैयारी में जुटा है। जिले में इस बार 820 माडल बूथ बनाने की तैयारी है। माडल बूथों पर भव्य गेट बनाया जाएगा। गुब्बारे से इसकी सजावट की जाएगी। वहीं रेड कारपेट बिछाया जाएगी। माडल बूथों पर सेल्फी प्वाइंट बनाए जाएंगे। इसके अलावा सभी बूथों पर पीने के पानी की व्यवस्था, गर्मी के दृष्टिगत पंखे-कूलर लगाए जाएंगे, ताकि मतदाताओं को किसी तरह की दिक्कत न हो सके।