Connect with us

अपराध

वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी द्वारा अवैध प्लाटिंग एवं अवैध निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही की गयी

Published

on

वाराणसी। वीडीए उपाध्यक्ष द्वारा प्रदत्त निर्देश के क्रम मे वाराणसी विकास प्राधिकरण वाराणसी की संयुक्त प्रवर्तन टीम द्वारा मंगलवार को अवैध प्लाटिंग एवं अवैध निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही संपादित की गयी।

अवैध प्लाटिंग के विरुद्ध गरजा बुलडोजर

वार्ड-शिवपुर

1- शिवपुर वार्ड के अंतर्गत मौज़ा-दान्दुपुर (रिंग रोड के किनारे) पर लगभग 10 बीघे में विकसित की जा रही अवैध प्लाटिंग पर संयुक्त प्रवर्तन टीम द्वारा ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

ज़ोनल अधिकारी- परमानन्द यादव,अवर अभियंता- रामचन्द्र (क्षेत्रीय अवर अभियंता) एवं पी0एन0 दुबे मौजूद रहे।

Advertisement

वार्ड-मुगलसराय

1- मुगलसराय वार्ड के अंतर्गत श्री बृजेश सिंह निवासी – सुसवाही द्वारा आराजी संख्या -185, मौज़ा-आलमपुर, अलीनगर, जिला – चंदौली पर लगभग 05 बीघा में विकसित की जा रही अवैध प्लॉटिंग एवं निर्मित कार्यालय को संयुक्त प्रवर्तन टीम एवं थाना – अलीनगर के सहयोग से ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

ज़ोनल अधिकारी- चन्द्रभान दीक्षित (क्षेत्रीय ज़ोनल अधिकारी) एवं देवचन्द्र राम (ज़ोनल अधिकारी)
अवर अभियंता- आर0के0 सिंह मौजूद रहे।

अवैध निर्माण के विरुद्ध ध्वस्तिकरण की कार्यवाही

वार्ड-चेतगंज

Advertisement

1- चेतगंज वार्ड के अंतर्गत नन्द किशोर, कौशल किशोर व वगैरह द्वारा एवं भवन संख्या – सी0 33/222- 4, मोहल्ला-चंदुआ छित्तूपूरा के प्रथम तल पर किए गए अवैध आर0सी0सी0 कालम का प्रवर्तन टीम के सहयोग से आंशिक ध्वस्तिकरण की कार्यवाही की गयी।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa