Connect with us

वाराणसी

वाराणसी मैरेज लान व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल VDA. सचिव से मिला

Published

on

रिपोर्ट – मनोकामना सिंह

वाराणसी| वाराणसी मैरेज लॉन व्यापार मंडल का प्रतिनिधिमंडल उपाध्यक्ष:- मृत्युंजय सोनकर के नेतृत्व में VDA उपाध्यक्ष की अनुपस्थिति में VDA सचिव सुनील कुमार वर्मा से मुलाकात कर लॉन व्यवसायीयों को VDA द्वारा दिए जा रहे हैं नोटिस पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त किया।
अध्यक्ष:- अनिल सिंह पटेल द्वारा बताया गया कि वाराणसी में लगभग सभी लॉन 50से60 साल पुराने भुखण्ड पर चल रहे है। और लगभग किसी भी लॉन मे नए निर्माण नहीं किया गया है इसलिए नए निर्माण को ढहाने की नोटिस देना गलत है, उपाध्यक्ष:- मृत्युंजय सोनकर ने सचिव महोदय को अवगत कराया कि पूर्व में दिए गए नोटिस के जवाब में VDA. उपाध्यक्ष और राज्य सरकार के माननीय मंत्री रविंद्र जायसवाल से कई दौर की वार्ता हुई थी जिसमें यह निर्णय लिया गया था कि आगे से कोई नोटिस जारी नहीं की जाए और जैसे व्यापार कर रहा है करता रहेगा लेकिन व्यापारियों को प्रताड़ित करने के लिए वी.डी.ए. द्वारा नोटिस जारी किया गया है जबकि शासन के द्वारा भी यह कहा गया है कि व्यापारियों को किसी तरह से प्रताड़ित न किया जाए। इस पर सचिव ने कहा कि आप कुछ लॉन व्यापारी ही नक्शा पास करा लीजिए सचिव के इस बात पर महामंत्री बबलू मिश्रा ने कहा कि लान व्यवसायियों को इतनी इनकम नहीं होती है जिससे कि वह 40 से ₹50लाख रुपए लगाकर नक्शा पास कराए। क्योंकि लान व्यापारी पुराने भूखंड पर व्यवसाय करते हैं तो इससे एक लॉन में कम से कम 60 से 70 लोगों का व्यापार चलता है और लोगों की रोजी-रोटी चलती है अगर मे व्यापारियों को प्रताड़ित किया गया तो लान व्यापारी लॉन बंद करने के लिए और बुकिंग कैंसिल करने के लिए विवश होंगे ।
इस पर सचिव ने कहा कि आप लोग शासन स्तर से भी बात कीजिए , हम लोग तो सरकारी मुलाजीम है, जो आदेश आता है उसी का हम लोग पालन करते हैं।
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष:- अनिल सिंह पटेल, उपाध्यक्ष:- मृत्युंजय सोनकर, महामंत्री:- बबलू मिश्रा, पाँचू यादव, मंगला यादव, सुरेन्द्र सिंह, नरेन्द्र सोनकर, बबलू पाण्डेय, जितेंद्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa