पूर्वांचल
वाराणसी में इस दिन मौसम लेगा करवट, यलो अलर्ट जारी
गर्मी के मौसम में जैसे-जैसे टेंपरेचर बढ़ते जा रहा है, वैसे-वैसे लोगों की हालत खराब होती जा रही है। हीट वेव का इतना असर है की गर्मी से बेहाल होकर लोग बेहोश हो जा रहे हैं। ऐसे मौसम में ज्यादातर लोग फूड प्वाइजनिंग के भी शिकार हो रहे हैं। सोमवार और मंगलवार को पारा रोज के मुकाबले 3 से 4 डिग्री नीचे आया, लेकिन हवा में नमी बढ़ने से लोगों को गर्मी से राहत नहीं मिल रही।
दोपहर में चिलचिलाती धूप और शाम में उमस भरी गर्मी से लोग परेशान हैं। 30 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से गर्म हवा चल रही है। वहीं शाम की भयानक उमस, रात तक पीछा नहीं छोड़ रही है। घरों में पंखे-कूलर चलने के बाद भी कमरे में उमस जैसा वातावरण है। गुरुवार का तापमान रोज के मुकाबले औसत से कम रहा। ठंडी हवाएं चलने के कारण लोगों को गर्मी से थोड़ी बहुत राहत मिली।
गुरुवार को तेज हवा चलने के साथ-साथ आसमान में हल्के बादल छाए रहे। इसके साथ ठंडी हवाओं के चलने से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत तो मिली लेकिन उमस भरा मौसम यथावत बरकरार रहा। मंगलवार और बुधवार को 20 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से लू चली। बढ़ते उमस को देखते हुए मौसम विज्ञान विभाग का अनुमान है कि, गुरुवार को शाम या रात तक वाराणसी में बारिश होने के आसार हैं।
वाराणसी में अगले 3 दिन तक हल्की बारिश और बादल छाने की संभावना व्यक्त की गई है। वहीं, आसपास के जिलों सोनभद्र और मीरजापुर में हीट वेव का ऑरेंज अलर्ट है। भदोही, गाजीपुर और बलिया में हीट वेव का यलो अलर्ट की चेतावनी दी गई है। वहीं, पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में तेज हवा के साथ बारिश की भी उम्मीद जताई गई है। साथ में 35 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा भी चल सकती है। पूर्वी यूपी में कहीं-कहीं वार्म नाइट की भी चेतावनी है।
वाराणसी, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, भदोही, गाजीपुर, मऊ और बलिया में गुरुवार की रात्रि बारिश होने की उम्मीद जताई गई है। माैसम विज्ञान विभाग ने इन जिलों में बारिश के लिए यलो अलर्ट जारी कर दिया है। 24 मार्च को भी वाराणसी, भदोही, चंदौली, सोनभद्र, गाजीपुर, मऊ और बलिया में गरज-चमक के साथ बारिश हो सकती है।