वाराणसी
वाराणसी मानसिक चिकित्सालय से फरार कैदी सहारनपुर से गिरफ्तार
लापरवाही पर एक अटेंडेंट निलंबित, दूसरे की सेवा समाप्त
वाराणसी के मानसिक चिकित्सालय में भर्ती हत्या के प्रयास के आरोपी समीर के फरार होने से हड़कंप मच गया। मंगलवार सुबह शौच के लिए निकले कैदी ने निर्माणाधीन हिस्से से भागने में सफलता पाई। जब मरीजों की गणना की गई, तब उसके लापता होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद पुलिस को सूचित किया गया।
वाराणसी पुलिस ने तुरंत सक्रिय होकर सहारनपुर पुलिस से संपर्क किया और उसे रेलवे स्टेशन पर बेगमपुरा एक्सप्रेस से उतरते समय गिरफ्तार कर लिया। उसे आज वाराणसी लाया जाएगा।
समीर को 28 जून 2024 को मानसिक चिकित्सालय में भर्ती कराया गया था। 6 दिसंबर 2024 को उसे स्वस्थ घोषित किया गया, और 31 दिसंबर को न्यायालय व जेल प्रशासन को सूचित किया गया था। लेकिन उचित एस्कॉर्ट की व्यवस्था न होने के कारण वह अब तक वहीं था।
इस घटना में लापरवाही के कारण दो अटेंडेंट और एक होमगार्ड के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। अटेंडेंट महेंद्र सिंह यादव को निलंबित किया गया है, जबकि आउटसोर्सिंग अटेंडेंट रजनीश कुमार सैनी की सेवा समाप्त कर दी गई है।