Connect with us

वाराणसी

वाराणसी महानगर में बिजली की मनमानी कटौती

Published

on

भीषण गर्मी से लोग बेहाल, जनजीवन अस्त-व्यस्त

महानगर में इन दिनों बिजली की मनमानी कटौती हो रही है। जिसके कारण सामान्य जीवन अस्त व्यस्त है। भीषण गर्मी से आम नागरिक बेहाल हैं। दिन तो किसी तरह लोग गुजार ले रहे हैं, लेकिन बिजली के अभाव में रातें करवटें बदलने में बीत रही हैं। इस समय तापमान लगभग 45 डिग्री पहुँच गया है जिसके कारण सुबह 9 बजे से ही झुलसाने वाली धूप से जीना हराम हो गया है। दोपहर 12 बजे से आम दिनों की अपेक्षा तापमाम में वृद्धि होने से आवागमन प्रभावित हो रहा है। कड़ी धूप से लोग घरों में ही रहना पसंद कर रहे हैं।

भीषण गर्मी से एसी और कूलर भी काम नहीं कर रहा है, दिन और रात मिला कर कई बार अघोषित बिजली कटौती की जा रही है। जिससे नगरवासी बेहाल हैं। वाराणसी संसदीय सीट में लोकसभा का चुनाव 1 जून को होने वाला है जहां से देश के प्रधानमंत्री और सांसद खुद उम्मीदवार हैं। वाराणसी में वैसे भी निर्बाध विद्युत आपूर्ति के लिए प्रदेश सासंद का आदेश है लेकिन विभागीय कर्मचारी और अधिकारियों की मनमानी से सिर्फ 15 से 16 घंटे ही बिजली मिल रही है।

बिजली की कटौती से जलापूर्ति बाधित –

शहर में बिजली की कटौती से जलापूर्ति भी प्रभावित हो रही है। सुबह 7 बजे ही नगर के कई क्षेत्र में बिजली चली जा रही है जिसके कारण जगह-जगह लगे सरकारी नलकूपों से भी बिजली की आपूर्ति नहीं हो पा रही है। तमाम लोगों में घरो में बोरिंग करके सबमर्सिबल पंप लगा रखा है लेकिन बिजली के अभाव में वह भी बंद पड़े रहते हैं। जिनके चलते लोगों की दिनचर्या प्रभावित हो रही है स्नान से लेकर नित्य क्रिया पर असर पड़ रहा है। चुनावी माहौल में नेताओं का ध्यान इधर क्यों नहीं है‌ ? यह समझ से परे है।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page