वाराणसी
वाराणसी : डीसीपी गोमती ने थाने और चौकी का किया निरीक्षण, फुट पेट्रोलिंग कर दिए आवश्यक दिशा-निर्देश
डीसीपी गोमती मनीष कुमार शांडिल्य ने गुरुवार को राजातालाब थाना और चौकियों का निरीक्षण किया। उन्होंने थाना में विभिन्न हेल्प डेस्क, शस्त्रागार, मालखाना आदि का अवलोकन किया। वहीं क्षेत्र में पैदल गश्त किया। इस दौरान अतिक्रमण हटवाने के निर्देश दिए। डीसीपी ने थाना राजातालाब व थाना क्षेत्र के तीनों चौकी मातलदेई, जक्खिनी व कस्बा राजातालाब चौकी का जायजा लिया। थाना परिसर में कार्यालय, रजिस्टर, शस्त्रागार, मालखाना, सीसीटीएनएस, महिला हेल्प डेस्क, साइबर हेल्प डेस्क आदि का अवलोकन किया।
अभिलेखों को दुरूस्त करने व उनका रख-रखाव, साफ-सफाई, लंबित विवेचना व शिकायती प्रार्थना पत्रों का समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण निस्तारण, मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत महिला बीट पुलिसकर्मी, एंटी रोमियो की चेकिंग व जागरूकता कार्यक्रम के लिए आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने थाना और चौकी परिसर में उच्च कोटि की साफ सफाई, आगन्तुकों को साफ पानी और बैठने के लिए समुचित व्यवस्था तथा परिसर में खड़े वाहनों को व्यवस्थित रुप से रखने का निर्देश दिया।
डीसीपी ने लोकसभा चुनाव को सकुशल सम्पन्न कराने व शान्ति, सुरक्षा एवं कानून व्यवस्था के दृष्टिगत थाना थाना राजातालाब क्षेत्रान्तर्गत फूट पेट्रोलिंग किया गया। इस दौरान बाजार, भीड़-भाड़ वाली जगहों तथा यातायात को सुगम बनाने के लिए सड़क के किनारे हुए अतिक्रमण को हटाने का निर्देश दिया। यातायात नियमों व आमजनमानस में विश्वास व सुरक्षा का वातावरण बनाने के उद्देश्य से वहां मौजूद स्थानीय लोगों एवं दुकानदारों से वार्ता की। इस दौरान लोगों की समस्याओं को गौर से सुना और उसके समाधान का आश्वासन भी दिया।