वाराणसी
वाराणसी : कार्रवाई न होने से अस्पताल कर्मियों का बढ़ा मनोबल, मीडियाकर्मी से की बदसलूकी
शहर के पांडेयपुर- भोजूबीर रोड पर स्थित पंडित दीनदयाल उपाध्याय चिकित्सालय में 9 मई को चिकित्सक और मरीज के परिजन के बीच कहासुनी और मारपीट के बाद अफरा-तफरी का माहौल हो गया था। इस दौरान कर्मचारियों का ड्रेस में न होना उत्पात का मुख्य कारण नजर आया। किसी भी कर्मचारी पर न तो सीएमओ और न ही सीएमएस डॉक्टर दिग्विजय सिंह ने कोई कार्रवाई की। जिससे उनका मन और बढ़ गया।
समाचार पत्रों में खबर प्रकाशित होने से चिढ़े कर्मचारी अब मीडिया के लोगों से भी बदतमीजी पर उतर आए हैं। ऐसा ही एक मामला पं.दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में बने डॉट्स केंद्र पर तैनात कर्मचारी गौरव श्रीवास्तव का प्रकाश में आया है।
जानकारी के अनुसार, टीबी के बढ़ते मरीजों की जानकारी होने पर मीडियाकर्मी जब डॉट्स केंद्र पर पहुंचे, तो मौजूद कर्मी गौरव श्रीवास्तव ने कोई भी जानकारी उपलब्ध कराने से इंकार किया। उसका कहना था कि, आपको जो भी जानकारी चाहिए जिला क्षय रोग अधिकारी से लें, मैं आपको कुछ भी नहीं बता सकता हूं। गौरव से जब जिला क्षय रोग अधिकारी का नम्बर पूछा गया तो वो भड़क गया और कहने लगा कि हमारे पास उनका कोई नम्बर नहीं है और ना ही दूंगा। आपको जो भी करना है कर लीजिए। आप लोगों से हम लोग डरते नहीं हैं, जो छापना हो जाकर छाप दीजिये।
हालांकि इस संबंध में सीएमओ डॉ.संदीप चौधरी के सीयूजी नम्बर पर सम्पर्क करने का प्रयास किया तो उनसे संपर्क नहीं हो सका।