Connect with us

अपराध

वन पदाधिकारी 15 हजार रिश्वत लेते गिरफ्तार

Published

on

हजारीबाग।एसीबी टीम ने शुक्रवार को बरही चौक पर ट्रैप की कार्रवाई करते हुए बासदेव भक्त मालाकार को 15 हजार रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया। बरकट्ठा थाना क्षेत्र के चुगलामो निवासी प्रकाश कुमार चौधरी, जिनके पिता स्व. छोटेलाल चौधरी थे, ने एसीबी (एंटी करप्शन ब्यूरो) को एक शिकायत दर्ज कराई थी।

उन्होंने बताया कि वन विभाग बरही के वन परिसर पदाधिकारी अमर आनंद सरस्वती ने उनके खिलाफ झूठा केस (संख्या- 63/24) दर्ज कराया है। जब वह अपनी समस्या लेकर अमर आनंद सरस्वती से मिले, तो उन्होंने कहा कि अगर केस से नाम हटवाना है, तो 15,000 रुपये की रिश्वत देनी होगी। प्रकाश कुमार चौधरी रिश्वत देने के इच्छुक नहीं थे, इसलिए उन्होंने एसीबी के पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपी। जांच के बाद यह सामने आया कि वन परिसर पदाधिकारी अमर आनंद सरस्वती और वनरक्षी बासुदेव ने वास्तव में 15,000 रुपये की रिश्वत मांगी थी।

एसीबी हजारीबाग ने कांड सं- 12/24, पंजीकृत किया और ट्रैप में जुट गयी। भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो, हजारीबाग के ट्रैप टीम द्वारा शुक्रवार को बरही चौक पर ट्रैप की कार्रवाई की गयी। अभियुक्त बासदेव भक्त मालाकार को वादी से 15,000 रुपये रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया। इसके साथ ही प्राथमिकी के मुख्य अभियुक्त अमर आनन्द सरस्वती के विरुद्ध विधिसम्मत कार्रवाई की जा रही है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa