अपराध
लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस ने लूट के एक मोबाइल फोन के साथ एक अभियुक्त को किया गिरफ्तार
रिपोर्ट – मनोकामना सिंह
वाराणसी। वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी व घटनाओ के अनावरण हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में पुलिस उपायुक्त वरुणा ज़ोन के निर्देशन में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर वांछित अभियुक्त प्रवेश बिन्द पुत्र रामलाल बिन्द निवासी खर्गसेनपुर थाना केराकत जनपद जौनपुर का रहने वाला है। जिसे गुरुवार को रिंग रोड बावन बीघा के पास से लूट के एक मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालपुर पाण्डेयपुर पुलिस द्वारा आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।
पूछताछ में पता चला कि वाराणसी में बाईक सवार अज्ञात बदमाशों द्वारा उनके हाथ से मोबाईल छीन कर भाग जाने के संबंध में लिखित तहरीर दिया, जिसके आधार पर थाना लालपुर पाण्डेयपुर मे मु0अ0सं0 13/2022 धारा 392 भा.द.वि. पंजीकृत किया गया,
जिसकी विवेचना उ०नि० ईशचन्द यादव द्वारा की जा रही है।