इस जाम की वजह से चेतगंज सेल टैक्स ऑफिस से लेकर चेतगंज चौराहे तक यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ।
लहुराबीर चौराहे पर रूट डायवर्जन लागू होने के बावजूद, टोटो और ऑटो चालक बेनिया की ओर बढ़ने लगे। इसके कारण चेतगंज थाने के पास स्थित गली के अलावा अन्य गलियों में भी भीषण जाम लग गया।