मिर्ज़ापुर
रैकरी में वॉलीबॉल प्रतियोगिता 15 को

मीरजापुर। जनपद के राजगढ़ थाना क्षेत्र के ग्राम सभा रैकरी में 15 जनवरी को एक दिवसीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता में क्षेत्र की सभी वॉलीबॉल टीमों को भाग लेने का आमंत्रण दिया गया है।
प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए 101 रुपये का प्रवेश शुल्क निर्धारित किया गया है। इच्छुक टीमें 14 जनवरी तक अपना पंजीकरण मोबाइल नंबर 8175843884 पर करा सकती हैं। आयोजकों ने बताया कि प्रतियोगिता के विजेताओं को आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया जाएगा।
प्रतियोगिता में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ियों और टीमों से अनुरोध है कि वे जल्द से जल्द पंजीकरण कराकर इस रोमांचक आयोजन का हिस्सा बनें।
Continue Reading