गाजीपुर
रेनबो मॉडर्न स्कूल के बच्चों ने विज्ञान और कला प्रदर्शनी से किया मंत्र मुग्ध

गाजीपुर। जनपद के नंदगंज के बाजार स्थित रेनबो मॉडर्न स्कूल में शुक्रवार को छात्र-छात्राओं द्वारा ‘अंकुरण’ 2025 विज्ञान एवं कला प्रदर्शनी का आयोजन भव्य रूप से किया गया। इस अवसर पर विद्यार्थियों ने विज्ञान और कला के 56 विभिन्न मॉडलों को प्रोजेक्ट के रूप में प्रस्तुत किया।
इन मॉडलों में गैजेट फॉर सिक्योरिटी, कार्बन प्योरीफायर, लेजर सिक्योरिटी अलार्म, टेन गन, ऑटोमेटिक हीटर, बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ, भव्य दिव्य महाकुंभ और औषधीय पौधे जैसे प्रोजेक्ट्स शामिल थे। छात्र-छात्राओं ने इन प्रोजेक्ट्स का व्याख्या के साथ प्रदर्शन किया, जो दर्शकों को काफी प्रभावित कर गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा और राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने सरस्वती जी के चित्र पर पुष्प अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर किया। राज्यसभा सांसद डॉ. संगीता बलवंत ने औषधीय पौधों और भव्य महाकुंभ के मॉडलों की सराहना की। वहीं, पुलिस अधीक्षक डॉ. ईरज राजा ने गैजेट फॉर सिक्योरिटी और बेटी पढ़ाओ-बेटी बचाओ प्रोजेक्ट्स की प्रशंसा की। भाजपा के जिलाध्यक्ष सुनील कुमार सिंह ने औषधीय पौधे और ऑटोमेटिक हीटर के मॉडल को सराहते हुए छात्रों की मेहनत और प्रतिभा को सराहा।

छात्रों ने ज्वलंत मुद्दों पर प्रस्तुत किए मॉडल
प्रदर्शनी में छात्रों ने विज्ञान, तकनीकी, सामाजिक विषयों और ज्वलंत मुद्दों पर आधारित मॉडल्स प्रस्तुत किए। इन मॉडलों के माध्यम से बच्चों ने अपनी रचनात्मकता और समझ को दर्शाया।
कार्यक्रम में भाजपा जिलाध्यक्ष सुनील सिंह, गजाधर प्रसाद शर्मा गंगेश, भानु प्रताप, अंकित जायसवाल, मयंक जायसवाल, सिद्धेश्वर राय, उपेंद्र सिंह, डॉ. चंद्रभान चौबे, अभय विक्रम, ए.के. शर्मा, श्रीमती बीना जायसवाल, गौरव प्रताप सिंह, सुमिरन यादव, अयूब खान और अशोक कुशवाहा समेत कई प्रमुख लोग मौजूद रहे।
कार्यक्रम की अध्यक्षता राजकिशोर जायसवाल ने की, जबकि संचालन पंकज सिंह द्वारा किया गया। विद्यालय के प्रबंधक अरुण कुमार जायसवाल ने सभी मुख्य अतिथियों को अंगवस्त्रम और मोमेंटो देकर सम्मानित किया।