Connect with us

वाराणसी

रुस्तमपुर में खुली “विशाल ऑटो गैरेज” की दूसरी शाखा

Published

on

सुभाष चंद्र सिंह ने किया शुभारंभ

काशी में ऑटोमोबाइल सेवाओं के क्षेत्र में एक नई और उन्नत सुविधा का आगमन हुआ है। घौसाबाद की प्रसिद्ध “विशाल ऑटो गैरेज” की दूसरी शाखा अब रुस्तमपुर में रिंग रोड के पास शुरू हो गई है। जयदेश न्यूज के एडिटर-इन-चीफ और काशी पत्रकार संघ के पूर्व अध्यक्ष सुभाष सिंह ने इसका भव्य उद्घाटन किया।

विशाल ऑटो गैरेज में डीजल और पेट्रोल इंजन वाले चार पहिया वाहनों की मरम्मत और सेवाओं के लिए कुशल कारीगर उपलब्ध हैं। इस शाखा की शुरुआत मालिक विशाल विश्वकर्मा ने अपने पिता विनोद कुमार के साथ विधिवत पूजा-पाठ कर की। इस नई शाखा के खुलने से स्थानीय ग्राहकों को उन्नत सेवाएं मिलेंगी।

उद्घाटन समारोह में काशी के कई प्रतिष्ठित व्यक्ति मौजूद रहे। जयदेश हिंदी दैनिक के समाचार संपादक अरुण कुमार सिंह, संसार न्यूज़ की वरिष्ठ एंकर और क्राइम रिपोर्टर अंजली मिश्रा, वरिष्ठ पत्रकार हवलदार सिंह, मोहन यादव और परमेश जैसे नामचीन पत्रकारों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। भाजपा नेता शशि सिंह और अन्य सैकड़ों लोगों ने कार्यक्रम में भाग लेकर शुभकामनाएं दीं।

Advertisement

गैरेज के मालिक विशाल विश्वकर्मा ने ग्राहकों को सर्वोत्तम सेवा देने का वादा किया। उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता ग्राहकों की संतुष्टि और भरोसे को बनाए रखना है।

रुस्तमपुर में इस नई शाखा का शुभारंभ क्षेत्र के वाहन मालिकों के लिए एक बड़ी सुविधा साबित होगी। आधुनिक तकनीक और बेहतर सेवाओं के साथ “विशाल ऑटो गैरेज” एक नया मापदंड स्थापित करने की ओर बढ़ रहा है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa