पूर्वांचल
राष्ट्रीय सेवा योजना हंडिया पी जी कॉलेज के सात दिवसीय विशेष शिविर में आज छठवें दिन विभिन्न योगासनों का प्रशिक्षण प्राप्त
राष्ट्रीय सेवा योजना हंडिया पी जी कॉलेज के सात दिवसीय विशेष शिविर में आज छठवें दिन बुधवार को स्वयंसेवकों ने योग प्रशिक्षक अनिल के निर्देशन में विभिन्न योगासनों का प्रशिक्षण प्राप्त किया। योग आसन शरीर और मन को नियंत्रित कर संतुलन बनाए रखता है। योग प्रशिक्षक अनिल जी ने बताया कि योग युवाओं को अनुशासित बनाता है। विशेष शिविर के बौद्धिक सत्र में के बी पी जी कॉलेज के असिस्टेंट प्रोफेसर राम सिंह ने स्वयंसेवकों को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सेवा योजना छात्र छात्राओं को सृजनात्मक एवं रचनात्मक कार्यों के प्रति प्रेरित कर समाज सेवा के प्रति अवसर प्रदान करती है और उनके व्यवक्तित्व को निखारने और उन्हें भविष्य में उन्हें कर्तव्य निष्ठ , संवेदनशील एवं उपयोगी बनाने में मदद करती है। विशेष शिविर में प्रो डा अर्चना सिन्हा, प्रो डॉ ज्योत्सना सिंह, डा लिपिका बोस, डा क्रांति कुमार सिंह, डा दीपक कुमार सिंह ने भी संभोतित किया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डा रविन्द्र कुमार और कार्यक्रम अधिकारी डा शारदा सिंह ने कार्यक्रमों का संचालन किया।