गाजीपुर
राष्ट्रीय सम्मान से गौरवान्वित हुये देवकली के शिक्षक
शिक्षक सम्मान पर ब्लॉक में खुशी का माहौल
देवकली (गाजीपुर)। निपुण भारत मिशन के तहत सारनाथ, वाराणसी में आयोजित राष्ट्रीय शैक्षिक उन्नयन कार्यशाला एवं शिक्षक सम्मान समारोह में देवकली के शिक्षक बिपिन कुमार शुक्ल को सम्मानित किया गया। उनके सम्मानित होने पर ब्लॉक में हर्ष का वातावरण है।
यह कार्यक्रम केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान और बेसिक एजुकेशन मूवमेंट ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित हुआ। कार्यशाला की अध्यक्षता मंडलीय सहायक निदेशक, वाराणसी मंडल, उमेश कुमार शुक्ल ने की।
राष्ट्रीय स्तर पर हुआ आयोजन
कार्यशाला में उत्तर प्रदेश सहित अन्य राज्यों से आए कुल 150 शिक्षकों ने भाग लिया। बिपिन कुमार शुक्ल, सहायक अध्यापक, कंपोजिट विद्यालय हथौड़ी, शिक्षा क्षेत्र देवकली, जनपद गाजीपुर, को उनकी शिक्षा, साहित्य, बालिका शिक्षा, पर्यावरण, मानवता और अन्य सामाजिक योगदान के लिए गौरव सम्मान से अलंकृत किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि आयुष मंत्री डॉ. दयाशंकर मिश्रा, गेस्ट ऑफ ऑनर राज्य मंत्री डॉ. सुनील कुमार विश्वकर्मा, और केंद्रीय उच्च तिब्बती शिक्षा संस्थान सारनाथ के कुलपति प्रो. वड़छुग दौरगे नेगी थे। विशेष अतिथि डॉ. अनिल कुमार सिंह और कार्यक्रम के संयोजक डॉ. राजेश शर्मा ने भी शिक्षकों को सम्मानित किया।
यह सम्मान शिक्षकों के शैक्षिक नवाचार, बालिका शिक्षा, पर्यावरण संरक्षण और मानवता के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए दिया गया। इस कार्यक्रम के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर शिक्षकों की भूमिका और योगदान को पहचान देने का प्रयास किया गया।