Connect with us

चन्दौली

राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर डॉ. सरिता मौर्य को किया गया सम्मानित

Published

on

चंदौली (जयदेश)। 15वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस 25 जनवरी 2025 को पंडित कमलापति त्रिपाठी स्नातकोत्तर महाविद्यालय में भव्य रूप से मनाया गया। इस अवसर पर जिले के जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी निखिल टी. फुंडे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम का आयोजन मतदाता जागरूकता को बढ़ावा देने और लोकतांत्रिक प्रक्रिया में अधिक से अधिक नागरिकों की भागीदारी सुनिश्चित करने के उद्देश्य से किया गया था।

डॉ. सरिता मौर्य को मिला विशेष सम्मान
कार्यक्रम के दौरान समाजसेविका डॉ. सरिता मौर्य को मतदान के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने के लिए जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया। उन्होंने मतदान जागरूकता अभियानों में अपनी सक्रिय भूमिका निभाते हुए समाज में नागरिक कर्तव्यों के प्रति जागरूकता फैलाने में महत्वपूर्ण योगदान दिया है।

जिलाधिकारी निखिल टी. फुंडे ने अपने संबोधन में कहा, “लोकतंत्र की मजबूती के लिए प्रत्येक नागरिक का जागरूक और जिम्मेदार मतदाता बनना आवश्यक है। हमें सुनिश्चित करना होगा कि हर व्यक्ति अपने मताधिकार का प्रयोग करे।” उन्होंने डॉ. सरिता मौर्य की सराहना करते हुए कहा कि उनका कार्य समाज के लिए प्रेरणादायक है।

इस अवसर पर महाविद्यालय के छात्रों, शिक्षकों, और गणमान्य नागरिकों ने बड़ी संख्या में भाग लिया। विभिन्न सांस्कृतिक और जागरूकता गतिविधियों के माध्यम से मतदान के महत्व को रेखांकित किया गया।

कार्यक्रम के अंत में सभी ने स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित करने के लिए अपने कर्तव्यों को निभाने की शपथ ली। इस अवसर पर उपस्थित सभी ने लोकतंत्र को सुदृढ़ बनाने के लिए इस तरह के जागरूकता अभियानों की आवश्यकता पर बल दिया।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa