Connect with us

वाराणसी

रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व खुफिया एजेंसियां अलर्ट, ATS और STF के रडार पर पूर्वांचल के 115 लोग, रखी जा रही नजर

Published

on

वाराणसी। अयोध्या में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा से पहले खुफिया एजेंसियां अलर्ट हैं। प्रतिबंधित संगठन पीएफआई से जुड़े पूर्वांचल के 10 जिलों के 115 लोग ATS और STF के रडार पर हैं। उनकी गतिविधियों पर नजर रखी जा रही है। वहीं उनके करीबियों व शरणदाताओं का भी सत्यापन कराया जा रहा है। अयोध्या में 22 जनवरी को रामलला की प्राण प्रतिष्ठा होगी। ऐसे में एटीएस व एसटीएफ को अलर्ट कर दिया गया है। अफसरों को कहा गया है कि अतिरिक्त सावधानी बरतें। खासतौर से पूर्वांचल के 10 जिलों के लोगों पर नजर रखी जा रही है। ऐसे लोग जो पहले सिमी से जुड़े थे, बाद में पीएफआई से जुड़ गए। उनके नाम पहले दंगे और सांप्रदायिक घटनाओं में सामने आए हैं। ऐसे लोगों की गतिविधियों पर नजर रखने के निर्देश मिले हैं। वहीं ऐसे संदिग्धों के शरणदाताओं, जमानतदारों और मददगारों का भी सत्यापन किया जा रहा है। स्थानीय पुलिस भी विशेष सतर्कता बरती रही है। पुलिस अपने स्रोतों व एलआईयू के माध्यम से रिपोर्ट तैयार कर रही है। सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफार्म की भी हाईलेबल मानीटरिंग की जा रही है। ताकि, भ्रामक सूचनाएं व अफवाह फैलाकर माहौल खराब करने वालों पर कार्रवाई की जा सके। इसके अलावा सीएए-एनआरसी का विरोध करने वालों की गतिविधियों पर भी पुलिस और एलआईयू की नजर है। वाराणसी कमिश्नरेट के मिश्रित आबादी वाले इलाके विशेष रूप से भेलूपुर, जैतपुरा, चेतगंज, कोतवाली, चौक और लोहता थाने की पुलिस को सीएए-एनआरसी के विरोध-प्रदर्शन में शामिल रहे लोगों की गतिविधियों पर सतर्क निगाह रखने के लिए कहा गया है। ऐसे में पुलिस रिपोर्ट तैयार कर रही है। वहीं थानों में पीस कमेटी की अधिक से अधिक बैठकें कराई जा रही हैं।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page