वाराणसी
रामनगर में धूमधाम से मनाया गया 76वां गणतंत्र दिवस

रामनगर (वाराणसी)। 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर रामनगर में विभिन्न राजनीतिक दलों, स्कूलों, सरकारी और गैर-सरकारी संस्थाओं द्वारा कार्यक्रम आयोजित किए गए। जगह-जगह ध्वजारोहण कर देशभक्ति की भावना को प्रबल किया गया।
कांग्रेस पार्टी ने पूर्व अध्यक्ष लक्ष्मेश्वर नाथ शर्मा के नेतृत्व में परंपरागत ढंग से ध्वजारोहण किया। इसके बाद कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शास्त्री जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर वीर शहीदों को श्रद्धांजलि दी। इस अवसर पर प्रांतीय प्रवक्ता वैभव त्रिपाठी ने संविधान की रक्षा और साम्प्रदायिकता से सावधान रहने का संकल्प दिलाया। कार्यक्रम में रेखा शर्मा, नूरुल शेख, नारायण दास, डॉक्टर मुनीर, मोतीलाल, अशोक शर्मा सहित कई प्रमुख नेता मौजूद रहे।
नंदघरों में बच्चों के साथ मनाया उत्सव
भदैनी और सुंदरपुर के नंदघरों में गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया। भदैनी नंदघर में लायंस क्लब महामना द्वारा बच्चों को ऊनी कपड़े और चॉकलेट वितरित किए गए। इस दौरान आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बच्चों को गणतंत्र दिवस का महत्व बताया।
नगर कांग्रेस और समाजसेवियों ने दिखाया उत्साह
नगर कांग्रेस अध्यक्ष शमशाद खान के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने फजाहत हुसैन, राजीव सिंह, डॉक्टर मलिक साबिर रजा सहित अन्य नेताओं के साथ झंडारोहण किया। वहीं, विदुषी ट्रस्ट प्रांगण में आयोजित समारोह में वरुण अग्रवाल, डॉ. अमृत अग्रवाल और अन्य गणमान्य व्यक्तियों ने कार्यक्रम में भाग लिया।
व्यापार मंडल ने गरीबों में बांटे कंबल
श्री व्यापार मंडल रामनगर के तत्वावधान में त्रिपोलिया गेट पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष आर.के. चौधरी ने अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर गरीबों को कंबल वितरित किए गए। कार्यक्रम में व्यापार मंडल के अध्यक्ष डी.एस. मिश्र, राकेश जायसवाल, थाना प्रभारी निरीक्षक राजू सिंह समेत अन्य प्रमुख लोग उपस्थित रहे।
समाज और स्कूलों ने दिया एकजुटता का संदेश
रामनगर और आसपास के सभी स्कूलों और संगठनों ने 26 जनवरी को ध्वजारोहण कर विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया। पूरे नगर में देशभक्ति और उत्साह का माहौल देखने को मिला।