Connect with us

चन्दौली

रामगढ़ में लगा नया ट्रांसफार्मर बना शोपीस, कनेक्शन न मिलने पर भड़के ग्रामीण

Published

on

रामगढ़ में बिजली संकट गहराया, विद्युत विभाग की लापरवाही के खिलाफ उठी आवाज

चंदौली। जनपद के चहनियां क्षेत्र के रामगढ़ गांव में विगत सप्ताह स्थापित किए गए 250 केवीए ट्रांसफार्मर को अब तक मुख्य आपूर्ति लाइन से नहीं जोड़ा गया है। अभी भी पुराना 100 केवीए ट्रांसफार्मर ही चालू है, जिससे ओवरलोड की समस्या बनी हुई है। लगातार शिकायतों के बावजूद विद्युत विभाग की उदासीनता से नाराज ग्रामीणों ने प्रदर्शन कर चेतावनी दी।

सुरतापुर विद्युत उपकेंद्र से जुड़े इस गांव में लंबे समय से लो वोल्टेज व ट्रांसफार्मर फ्यूज उड़ने की समस्या बनी हुई थी। ग्रामीणों की मांग पर विभाग ने नया 250 केवीए ट्रांसफार्मर तो लगा दिया, लेकिन मुख्य लाइन से जोड़ने की प्रक्रिया अब तक नहीं की गई है।

ग्रामीणों का कहना है कि 100 केवीए ट्रांसफार्मर आए दिन फाल्ट का शिकार हो जाता है। सुधार कार्य में दो से तीन दिन लग जाते हैं, जिससे लोगों को भारी परेशानी होती है। प्रदर्शन के दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र कनेक्शन नहीं जोड़ा गया, तो वे उग्र आंदोलन को बाध्य होंगे।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa