Connect with us

पूर्वांचल

योगी आदित्यनाथ के मंत्रियों की पूरी लिस्ट, दो डिप्टी सीएम समेत 52 मिनिस्टर

Published

on

लखनऊ| योगी आदित्यनाथ ने आज उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री के पद की शपथ ली है। योगी आदित्यनाथ के साथ दो डिप्टी सीएम समेत 52 मंत्रियों ने भी शपथ ली है। लखनऊ में बड़े समारोह में राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने आदित्यनाथ और उनके मंत्रियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलाई। शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत भी शामिल हुए।

योगी आदित्यनाथ के साथ आज 52 नेताओं ने मंत्री पद की शपथ ली है, जिसमें कुल 18 कैबिनेट मंत्री बनाए गए हैं। केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को डिप्टी सीएम बनाया गया है। 14 राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बने हैं और इसके बाद 20 विधायकों को राज्यमंत्री बनाया गया है। भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के प्रदेश महामंत्री दानिश आजाद को राज्यमंत्री बनाया गया है, वो योगी आदित्यनाथ के मंत्रिमंडल का अकेला मुस्लिम चेहरा हैं।

कैबिनेट मंत्री (18)

जिनको कैबिनेट मंत्री बनाया गया है, उनमें डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक के अलावा सूर्य प्रताप शाही, सुरेश कुमार खन्ना, स्वतंत्र देव सिंह, बेबी रानी मौर्य, लक्ष्मी नारायण चौधरी, जयवीर सिंह, धर्मपाल सिंह, नंद गोपाल गुप्ता नंदी, भूपेंद्र सिंह चौधरी, अनिल राजभर, जितिन प्रसाद, राकेश सचान, अरविंद कुमार शर्मा, योगेंद्र उपाध्याय, आशीष पटेल और संजय निषाद का नाम है।

राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार (14)

Advertisement

नितिन अग्रवाल, कपिलदेव अग्रवाल, रवीन्द्र जायसवाल, संदीप सिंह, गुलाब देवी, गिरीश चंद्र यादव, धर्मवीर प्रजापति, असीम अरुण, जेपीएस राठौर, दयाशंकर सिंह, नरेंद्र कश्यप, दिनेश प्रताप सिंह, अरुण कुमार सक्सेना और दयाशंकर मिश्र दयालु राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार बने हैं।

राज्यमंत्री (20)

मयंकेश्वर सिंह, दिनेश खटिक, संजीव गौड़, बलदेव सिंह ओलख, अजीत पाल, जसवंत सैनी, रामकेश निषाद, मनोहर लाल मन्नू कोरी, संजय गंगवार, बृजेश सिंह, केपी मलिक, सुरेश राही, सोमेंद्र तोमर, अनूप प्रधान, प्रतिभा शुक्ला, राकेश राठौर, रजनी तिवारी, सतीश शर्मा, दानिश आजाद अंसारी और विजय लक्ष्मी गौतम ने राज्यमंत्री की शपथ ली है।

11 मार्च में आए उतत्र प्रदेश विधानसभा चुनाव के नतीजों में भाजपा और सहयोगियों ने राज्य की 403 में से 274 सीटें जीतते हुए भारी बहुमत हासिल किया है। जिसके बाद लगातार दूसरी बार उत्तर प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनी है। 2017 में भी भाजपा को जीत मिली थी।

Advertisement

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa

You cannot copy content of this page