Connect with us

वाराणसी

यूपी में सर्दी की छुट्टियां खत्म, बुधवार से खुलेंगे सभी स्कूल

Published

on

उत्तर प्रदेश में परिषदीय और माध्यमिक विद्यालयों की सर्दी की छुट्टियां मंगलवार को समाप्त हो गईं। बेसिक शिक्षा विभाग ने छुट्टियों को बढ़ाने का कोई निर्णय नहीं लिया है, जिसके बाद बुधवार, 15 जनवरी से सभी स्कूल अपने पूर्व निर्धारित समय पर खुलेंगे।परिषदीय विद्यालय सुबह 9:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक और माध्यमिक विद्यालय सुबह 9:30 बजे से दोपहर 3:30 बजे तक संचालित होंगे। बेसिक शिक्षा निदेशक प्रताप सिंह बघेल ने जानकारी दी कि छुट्टियों में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

हालांकि, आवश्यकता पड़ने पर जिलाधिकारी अपने स्तर पर छुट्टी का निर्णय ले सकते हैं। गौरतलब है कि 31 दिसंबर से 14 जनवरी तक जाड़े की छुट्टियां घोषित की गई थीं। ठंड के कारण पूर्व में विद्यालयों का समय सुबह 10:00 बजे से दोपहर 3:00 बजे तक किया गया था। लेकिन अब माध्यमिक शिक्षा विभाग ने इसे बदलने की कोई घोषणा नहीं की है।

बुधवार से स्कूलों में पठन-पाठन का कार्य फिर से शुरू होगा। सभी छात्रों और शिक्षकों को निर्धारित समय पर विद्यालय पहुंचने का निर्देश दिया गया है।

Copyright © 2024 Jaidesh News. Created By Hoodaa